11,000 रुपये से कम कीमत में 6GB रैम, 5000mAh बैटरी वाला Redmi का फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च

नई दिल्ली, 26 सितंबर: भारत में स्मार्टफोन का बड़ा क्रेज है और कई कंपनियां ग्राहकों की जरूरत, पसंद और बजट के हिसाब से अलग-अलग तरह के फोन लॉन्च कर रही हैं। भारत स्मार्टफोन का सबसे ज्यादा बिकने वाला देश है। Redmi ने हाल ही में भारत में अपना नया फोन Redmi 9 एक्टिव लॉन्च किया है। यह फोन भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस फोन की सबसे खास बात यह है कि इसमें MediaTek Helio G35 प्रोसेसर, बड़ी रैम और 5000mAh की बैटरी है। इस फोन की कीमत भी अपेक्षाकृत कम है।

Redmi 9 एक्टिव फोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है। इस फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 10,999 रुपये है।

Redmi 9 एक्टिव तीन कलर ऑप्शन कार्बन ब्लैक, कोरल ग्रीन और मैटेलिक पर्पल में उपलब्ध है। ग्राहक इस फोन को Mi.com, mi होम और mi स्टूडियो स्टोर से खरीद सकते हैं।

Redmi 9 एक्टिव स्पेसिफिकेशंस –

– 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले

– मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर

– 64GB इनबिल्ट स्टोरेज

– Android 11 आधारित MIUI 12

– फोन पर रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर

– 5000mAh बैटरी

– 10W चार्जिंग सपोर्ट

– 64.9 x 77.07 x 9.0 मिमी और वजन 194 ग्राम

Redmi 9 एक्टिव में रियल डुअल कैमरा सेटअप है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। स्मार्टफोन में स्क्रीन पर वाटर ड्रॉप नॉच के साथ 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

 

गेमिंग performance की बात की जाए तो इस फोन मे Hyper Engine Game Technology का इस्तमाल  किया गया है जिससे आपको गेमिंग मे बेहतरीन performance देखने को मिलती है

Published By Hitesh Dubey 

 

 

 

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]