एक रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे अधिकारियों ने बताया है कि, हाल ही में भेजे गए निर्देश पत्र में सिंगल टिकट जारी करने का निर्देश नहीं दिया गया है इसलिए अत्यावश्यक यात्रियों समेत वैक्सीन की दो डोज ले चुके लोकल यात्रियों को भी सिंगल टिकट जारी नहीं किया जाएगा। लोकल ट्रेनों में भीड़ बढ़ते देखा अब प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए डेली टिकट जारी नही किए जाने का निर्देश दे दिया है
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से जारी एक पत्र में शर्तों में कहा गया है कि, रेलवे को मासिक , त्रैमासिक और छमाही लोकल पास दिए जाने का निर्देश है। डेली टिकट न मिलने से कई यात्री परेशान हैं। सिंगल यात्रा के लिए अब उन्हें लोकल ट्रेन का टिकट बुकिंग विंडो से भी नहीं मिल पा रहा है। यही यह फैसले से यात्री से मिली जुली प्रक्रिया आया कुछ ने ठीक कहा तो कुछ न सही नहीं ।
अमित खरवार