यूपी में 9 साल की बच्ची से नाबालिग ने किया रेप

क्या फांसी की सजा से रुकेगा बलात्कार ? बड़ा सवाल

12 साल से कम उम्र के बच्चों के साथ अगर बलात्कार होता है तो उसके गुनहगार को फांसी की सजा दी जाएगी. अब ऐसा एक नया अध्यादेश आ गया है. क्या फांसी की सजा देने से बलात्कार रुकेगा? . पूरे देश में कुछ दिनों से बलात्कार के खिलाफ एक तरह से सामूहिक आक्रोश देखने को मिला कि बलात्कार के लिए फांसी की सजा देनी चाहिए.

(लोटिक सरकार) एक नारीवादी थी और भारत की पहली बलात्कार विरोधी एक एक्टिविस्ट थी और उनके क्या तर्क थे
पहला तर्क ये था की ज्यादातर बलात्कार मे शिकीयत दर्ज करने मे देरी होती थी ,देरी के कारण फोरेंसिक और मेडिकल के सबूत मीट जाते है,ऐसे मे पीडिता के बयान सबसे अहम बनजाता है

    • बांदा : पाँच नवंबर की शाम खेत में टहलने गई नौ वर्षीय बच्ची के साथ यहां 14 वर्षीय एक लड़के ने कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
      मरका थाना प्रभारी राकेश सरोज ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम की यह घटना है.

उन्होंने बताया कि पीड़िता के साथ दो अन्य लड़कियां भी खेत टहलने गई थीं। हालांकि उनके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
थाना प्रभारी राकेश सरोज ने कहा कि लड़की के पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर शनिवार को मामला दर्ज कर लिया गया है ।
उन्होंने कहा कि आरोपी फरार है और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं

Published By -: MH Head Raza Irani

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]