सूर्य को अर्घ्य देकर समाप्त हुआ छ्ठ पूजा

उत्तर प्रदेश राज्य के अवध प्रान्त में स्थित एक जिला कई रहस्यों से भरा हुआ है कई धार्मिक स्थलों के साथ साथ कई धार्मिक आयोजनों का भब्य रूप यहाँ देखने को कई बार मिला है।
जी हाँ हम बात कर रहे उस सुल्तानपुर जिले की जिसे अब लोग कुशभवनपुर के नाम से भी जाना जाता है।
सुल्तानपुर जिला से बहुत से VIP यह से सांसद बने 2014 में सुल्तानपुर जिले से लोकसभा क्षेत्र वरुण गांधी सांसद थे जो कि अब उनकी माँ मेनका गांधी जी सांसद हैं।

सुल्तानपुर जिला से पूर्व लम्भुआ विधानसभा क्षेत्र के सरकारी अस्पताल के पीछे नगर पंचायत गोसाई का पूरा (देव नगर) में छ्ठ पूजा एक जिम्मेदार पर्सन अतुल झा ने बताया कि यह
छठ पूजा बढ़ी धूम धाम से 130 सालो से मनाते आ रहा है ।
वैसे यह पूजा बिहार में मान्य जाता है पर 1890 के पहले चार ( झा) परिवार बिहार से आए और यह बस गए ।
उनकी की 7 पीढी यह छठ पूजा अर्चना करती आ रही है अभी भी उन्ही परिवार से बढ़ा कर अब 108 परिवार हो गए है जो उन्ही की पीढ़ियों मे से है ।
आस्था विश्वास के साथ यह दीवाली के छठे दिन यह पूजा करते है छ्ठी माता को सुर्य देव की बहन माना जाता है ।
यह चार दिन तक चलता है नहाय खाय से इसकी शुरुआत होती है, जो सूर्य अस्त और सूर्य उदय को अर्घ्य देकर यह समाप्त होती है।
उनकी करमठ को देखा कर अब यहाँ के लोकल और कई दूर दराज के गाँव के लोग भी अपनी आस्था विश्वास लेकर यहाँ अपने परिवार के लिए प्राथना अर्चना करने आते है।
आज सुर्य उदय को अर्घ्य देकर 36 घण्टे के बाद जल पी कर अपना निर्जल व्रत उपवास को तोड़ कर इस बार का पूजा सम्पन्न किया ।
लम्भुआ विधायक देवमणि द्विवेदी जी भी रहे मौजूदा उन्होंने भी छ्ठी माता से आशिर्वाद लिए ।

(अमित खरवार)

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]