मुंबई: मानखुर्द के न्यू मंडाला इलाके में गोदामों में लगी आग दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।
मुंबई के मुख्य अग्निशमन अधिकारी हेमंत परब ने बताया, “यहां 12 फायर इंजन और 10 टैंकर हैं। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है कई, गोदामों के जलने की आशंका है।”
मुंबई के मानखुर्द स्थित न्यू मंडाला इलाके में भीषण आग लग गई है. ये आग मानखुर्द के कुर्ला स्क्रप में लगी है. फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियों की मदद से आग बुझाने का काम जारी है. आग से काफी नुकसान होने की खबर है. बताया जा रहा है कि भीषण आग की वजह से कई घर जलकर खाक हो गए हैं. वही बताया यह भी जा रहा है कि 3-4 गैस सिलेंडर भी फटे हैं.
फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद
मुंबई के #मानखुर्द इलाके में मंडला कबाड़ बाजार के गोदामों में लगी आग#Maharashtra #Nashik #Mumbai pic.twitter.com/pB3wWxpBYV
— Jagruti samachar (@jagrutisamachar) November 12, 2021
Published By -: SubEditor Hitesh Dubey
Contact Info -: 9920638234