प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में बने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे देश को सौंपा हरक्यूलस विमान पर सवार हो सुल्तानपुर पहुंचे PM नरेंद्र मोदी और यूपी के सुल्तानपुर से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया.
अब यूपी के हर कोने में पहुंचना हुआ आसान, फर्राटा भरेंगी गाड़ियां. एक्सप्रेस वे को बनाने में कुल 36 महीने लगे, जबकि इसमें कुल लागत 22,500 करोड़ रुपये की आई है। पूर्वी उत्तर प्रदेश को इस एक्सप्रेस वे से सीधा फायदा मिलेगा। लखनऊ से गाजीपुर तक एक्सप्रेसवे से नौ जिले जुड़ेंगे। सुल्तानपुर में 341 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया. ये एक्सप्रेसवे, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से गुजरेगा. उद्घाटन समारोह के बाद, भारतीय वायु सेना द्वारा एक्सप्रेसवे पर निर्मित 3.2 किमी लंबी हवाई पट्टी पर एयर शो का आयोजन किया गया। सुखोई, मिराज, जगुआर सहित वायुसेना के कई विमानों ने अपना करतब दिखाया। सुल्तानपुर जिले में एक्सप्रेसवे आपात स्थिति में भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों की लैंडिंग और टेक आफ करने में सक्षम होगी।
जगुआर विमान आज Karwal Kheri,, #सुल्तानपुर में #PurvanchalExpressway पर 3.2 किलोमीटर लंबे आपातकालीन लैंडिंग करता है#Maharashtra #Nashik #Mumbai #UttarPradesh pic.twitter.com/6rPr6xmDzU
— Jagruti samachar (@jagrutisamachar) November 16, 2021
विपक्षी पार्टियों के ऊपर बरसे PM..पिछले मुख्यमंत्रियों के लिए विकास वहीं तक सीमित था जहां उनका घर था, लेकिन आज जितनी पश्चिम का सम्मान है, उतनी ही पूर्वांचल के लिए भी प्राथमिकता है। : पीएम मोदी
आज #UttarPradesh में नए मेडिकल कॉलेज, एम्स, आधुनिक शिक्षण संस्थान खुल रहे हैं। हाल ही में, मैंने कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया और आज मुझे #पूर्वांचलएक्सप्रेसवे आपको सौंपने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है: प्रधानमंत्री #Maharashtra #Nashik #Mumbai@narendramodi pic.twitter.com/vRnxVCRU4C
— Jagruti samachar (@jagrutisamachar) November 16, 2021
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन का सपा नेताओं में श्रेय लेने की लगी होड़, पुलिस ने MLC समेत कई को किया गिरफ्तार..
उद्घाटन करने पहुंचे दर्जनों की संख्या में सपाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। राजेश यादव सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाजी करने लगे। पुलिस से नोकझोंक के बीच एमएलसी राजेश यादव समेत दर्जनों नेताओं को गिरफ्तार कर पुलिस हैदरगढ़ कोतवाली ले आई और देर शाम उनको छोड़ दिया किसी प्रकार का मुकदमा नहीं दर्ज किया गया। एमएलसी राजेश यादव ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि योगी जी आपकी तानाशाही हमें रोक तो सकती है, पर प्रदेश की जनता यह सब जानती है। एक्सप्रेस-वे अखिलेश यादव जी ने बनवाया है, उनके दिलों से कैसे हटाओगे।
Published By -:Amit Kharwat