सुल्तानपुर तहसील में राशन कार्ड ऑफिस के अंदर जो भी व्यक्ति राशन कार्ड बनवाने आते हैं उनसे 500-1000 रू की डिमांड की जाती है।ताजा मामला सुलतानपुर तहसील का है एक व्यक्ति राशन कार्ड बनवाने के लिए आॅपरेटर अनिल के पास गया तो राशन कार्ड बनाने के लिए अनिल ने उससे 1000 रू की डिमांड की वंही व्यक्ति ने 1000 रू देने से मना किया बोला मैं गरीब हूं मैं 1000 रू नहीं दे पाऊंगा तब अनिल ने पूछा आप कितने दे पाओगे तो उसने अनिल को ₹500 दिए अनिल ₹500 लेकर अपने पॉकेट में रख कर बोला जाओ आपका काम हो जाएगा।वहीं तहसील में बिना पैसे दिए राशन कार्ड नहीं बनाया जाता है जब इस मामले में आॅपरेटर अनिल से बात की गयी तो उनका जवाब यह था कि मुझे कोई सैलरी नहीं मिलती है इसलिए हम रिश्वत लेते हैं और यह भी बोले यहां जितने ऑपरेटर हैं उन सब को सैलरी नहीं मिलती है तो वह कोई गरीब हो व अमीर सबसे पैसा लेकर ही राशन कार्ड बनायेंगे।एक तरफ यूपी के मुख्यमंत्री बड़े-बड़े दावे करते हैं कि यूपी भ्रष्टाचार मुक्त होगा वहीं कुछ आला अधिकारी भ्रष्टाचार करने में माहिर हैं आखिर भ्रष्टाचार उनके कर्मी द्वारा ही किया जाता तो भ्रष्टाचार कैसे कम होगा वहीं आला अधिकारी अपने स्टाफ के ऊपर उचित कार्यवाही करने से कतराते हैं।
Subscribe to jaagruti samachar YouTube Channel
https://www.youtube.com/c/jaagrutisamachar
Visit Jaagruti samachar website: http://jaagrutisamachar.com/
Follow us on Facebook: https://www.facebook.com/JagrutiSamachar/
Follow us o twitter https://twitter.com/jagrutisamachar?s=09