लम्भुआ तीन दिवसीय मेला का आज दूसरा दिन समाप्त हुआ

सुल्तानपुर लम्भुआ मेला जो 150 सौ साल से ज्यादा समय से यह मेला लगता आ रहा है यह दीवाली से बीस दिन बाद मेला लगता है लम्भुआ पुलिस स्टेशन के पास मेला वाली बाग में आयोजित होता था यह तीन दिन तक चलता है। क्षेत्र के सभी लोग यह मेले में समलित होते हैं आज दूसरे दिन भरी भीड़ देखने को मिला  शाम को रामलीला का आयोजन होता है  जो वह तीन दिन तक चलता है पुलिस प्रसासन की निगरानी और मेला आयोजक के निगरानी में होता है।

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]