ग्राम सभा दुमही गोरखपुर से होते हुए लखनऊ तक जाने वाली सरकारी बस आज ( 27/11/2021)ग्राम सभा के लिए सौंपी जाएगी

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मंडल के अंतर्गत कुशीनगर जिला के दुदही विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सभा दुमही, से जो शहीद वीरों की धरती है यहां पर आज श्री माननीय मुख्यमंत्री सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी जी के द्वारा एवं उनके नेतृत्व में दुमही ग्राम सभा से गोरखपुर से होते हुए लखनऊ तक जाने वाली सरकारी बस आज ( 27/11/2021)ग्राम सभा के लिए सौंपी जाएगी जिसमें तमाम आसपास के सभी ग्रामवासी इस सरकारी बस से होते हुए लखनऊ तक आसानी से सफर को तय कर पाएंगे और उनका समय भी बच जाएगा इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी जी का सहृदय धन्यवाद इससे  वह के लोगो मे उत्साह की लहर है।

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]