नया वेरिएंट दक्षिण अफ्रीका में मिला है मिली जानकारी के तहत हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को बोत्सवाना, दक्षिण अफ्रीका और हांगकांग से आने-जाने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कठोर स्क्रीनिंग और टेस्टिंग शुरू करने का निर्देश दिया है। आपको बता दें कि इन देशों में नए कोरोनोवायरस वेरिएंट 8.1.1529 के कई मामले सामने आए हैं और ऐसा होने के चलते यहाँ सख्ती बरतने के लिए कहा गया है।
कोरोना संक्रमण का कहर अब कम होने लगा है लेकिन इस बीच कोरोना के एक नए वेरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है वहीं NCDC का कहना है बोत्सवाना (3 मामले), दक्षिण अफ्रीका (6 मामले) और हांगकांग (1 मामले) में सीओवीआईडी -19 वेरिएंट 8.1.1529 के मामले दर्ज किए गए हैं। कहा जा रहा है इस वेरिएंट के काफी म्यूटेंट होने की आशंका भी जाहिर की गई है।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि, ‘हाल ही में वीजा प्रतिबंधों में छूट और अंतरराष्ट्रीय यात्रा शुरू करने को ध्यान में रखते हुए इसका देश के सार्वजनिक स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ सकता है।’ वहीं इस पत्र के अनुसार भारत में जीनोम सीक्वेसिंग SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) और NCDC के जरिए देश में की जा रही है, जो INSACOG की नोडल एजेंसी है। वहीं इसका उद्देश्य कोविड 19 के ‘वेरिएंट ऑफ कंसर्न’ के ट्रांसमीशन की ट्रैकिंग और मॉनिट्रिंग करना है। पॉजिटिव पाए जाने वाले यात्रियों के सैंपल्स INSACOG की लैब्स में तुरंत भेजे जाएं। देश के नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ने भी इस वैरिएंट को लेकर आगाह किया है।
साउथ अफ्रीकन वैरिएंट को लेकर मोदी की हिदायतें
लोगों को और ज्यादा सतर्क होने की जरूरत है।
कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज की कवरेज बढ़ाने पर फोकस करना चाहिए। राज्यों को इस बात पर ध्यान देना होगा कि जिन्हें पहली डोज मिल गई है, उन्हें दूसरी डोज समय पर दे दी जाए।
मोदी की अध्यक्षता में यह बैठक ऐसे समय बुलाई गई है, जब अफ्रीका में मिले कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर दुनियाभर के देश डर गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफेक्शियस डिजीज ने बताया- देश में इस वैरिएंट के अब तक 22 केस मिले हैं। वैज्ञानिकों ने इसे B.1.1.529 नाम दिया है। इसे वैरिएंट ऑफ सीरियस कंसर्न बताया है।
दक्षिण अफ्रीका, हॉन्गकॉन्ग, बोत्सवाना और इजराइल से आने वाले यात्रियों की अच्छी तरह से जांच करें। किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें।
कोरोना के नए वेरिएंट ने मचाई खलबली सरकार ने सख्ती बरतने के निर्देश जारी

[ays_slider id=1]