आज से बदल गए ये कई नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर, जानें क्या हुआ है बदलाव?

1 दिसंबर से आम जनता पर महंगाई की मार और भी ज्यादा बढ़ जाएगा. जिसमें आपको पहले की तुलना में ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. माचिस की डिब्बी से लेकर, गैस सिलेंडर, टीवी देखना और फोन पर बात करना भी महंगा हो जाएगा. आइए आपको बताते हैं आज से क्या-क्या बड़े बदलाव हो रहे हैं-
1 दिसंबर आज PNB ने ब्याज दरों में की कटौती – पीएनबी के बचत खाताधारकों को भी बड़ा झटका लगा है. बैंक ने सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज दरों में कटौती कर दी है. बैंक ने सालाना ब्याज दर को 2.90 फीसदी से घटाकर 2.80 फीसदी कर दिया है।

रिलायंस जियो ने भी बढ़ाए टैरिफ के रेट्स रिलायंस यूजर को भी बड़ा झटका लगा है. आज से रिलायंस जियो ने भी अपने रिचार्ज महंगे कर दिए हैं. जियो ने 24 दिन से लेकर 365 दिन तक की वैलिडिटी वाले कई प्लान के दाम बढ़ाए हैं. इसके अलावा नवंबर के आखिर में भारती एयरटेल और वोडाफोन आईडिया भी टैरिफ के रेट्स बढ़ा चुके हैं रिलायंस जियो के प्रीपेड कस्टमर्स को 8 से 20 फीसदी ज्यादा पैसे चुकाने होंगे.

14 साल बाद माचिस की डिब्बी के रेट्स बढ़ गए हैं. आज से आपको माचिस की डिब्बी खरीदने के लिए 1 रुपये की जगह 2 रुपये खर्च करने होंगे. इससे पहले साल 2007 में माचिस की डिब्बी की कीमत 50 पैसे से बढ़कर 1 रुपये की गई थी.
देश के सबसे बड़े बैंक SBI के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 1 दिसंबर से झटका लगने जा रहा है। एसबीआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक हर खरीदारी पर 99 रुपए और टैक्स अलग से देना होगा। यह प्रोसेसिंग चार्ज होगा
देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 103.50 रुपए प्रति सिलेंडर तक का इजाफा किया है। दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत आज से 100.50 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़कर 2101 रुपए हो गई है। हालांकि, सबसे बड़ी राहत की बात है कि तेल कंपनियों ने आम आदमी के उपयोग वाले घरेलू 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी की रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है इसके दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपए पर बरकरार है.

Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel

Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]