सीडीएस बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश, 11 लोगों की मौत की खबर, वायुसेना प्रमुख सुलूर रवाना

तमिलनाडु में सेना का हेलीकॉप्टर क्रेश,CDS बिपिन रावत समेत कई अधिकारी थे सवार चार लोगों को रेस्क्यू किया गया है।
तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ और सेना का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त (Army Helicopter Crashes) हो गया. सूत्रों से मिली जानकारी से मुताबिक हेलीकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) समेत सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी सवार थे और एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे. हादसे के बाद लोगों को बचाया चुका है स्थानीय अपडेट के अनुसार, 80% जले हुए दो शवों को पहले ही स्थानीय अस्पतालों में ले जाया जा चुका है। इसके अलावा, दुर्घटना के क्षेत्र में और शवों के ढलान पर होने की बात कही जा रही है और शवों को निकालने और उनकी पहचान की जांच करने के प्रयास जारी है। इसके अलावा स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। हादसे में दो लोगों के मारे जाने की खबर है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी, रक्षा सहायक, सुरक्षा कमांडो और आईएएफ पायलटों सहित कुल 14 लोग हेलीकॉप्टर में सवार थे 11 लोगो की मौत की पुष्टि की है
जिससे एक इंजन में खराबी आने पर दूसरे इंजन के सहारे सुरक्षित लैंडिंग कराई जा सके। इस हेलीकॉप्टर की तुलना चिनूक हेलीकॉप्टर से की जाती है।
हेलीकॉप्टर में सेना के कई अधिकारी मौजूद थे। इसमें सीडीएस बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत के अलावा, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद थे। इसके अलावा नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांव नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी.साई तेजा व हवलदार सतपाल मौजूद थे।

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]