CDS जनरल बिपिन रावत जन्म 16 मार्च 1958
उम्र 63 साल (मृत्यु तक ) जन्म स्थान पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड , भारत मृत्यु की तारीख 8 दिसंबर 2021 मृत्यु की जगह कुन्नूर, तमिलनाडु मृत्यु की वजह हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त
गृहनगर लैंसडाउन, पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड, भारत
शिक्षा एमफिल की डिग्री ,प्रबंधन और कंप्यूटर अध्ययन में डिप्लोमा ,डॉक्टरेट की उपाधि ,स्कूल कैम्ब्रियन हॉल स्कूल,देहरादून, सेंट एडवर्ड स्कूल, शिमला कॉलेज राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला,भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून
रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज (डीएसएससी), वेलिंगटन
फोर्ट लीवेनवर्थ, कंसास में संयुक्त राज्य सेना कमान और जनरल स्टाफ कॉलेज मद्रास विश्वविद्यालय, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ, राष्ट्रीयता भारतीय ,धर्म हिन्दू, राशि कन्या, जाति हिंदू गढ़वाली राजपूत कद 5 फीट 8 इंच आंखों का रंग गहरा भूरा रंग बालों का रंग काला , पेशा आर्मी ऑफिसर
कार्यकाल 16 दिसंबर 1978 – 8 दिसंबर 2021 (मृत्यु तक)
पद फोर स्टार जनरल सर्विस / ब्रांच भारतीय आर्मी
सर्विस के साल 16 दिसंबर 1978 – 8 दिसंबर 2021 ( मृत्यु तक)
जनरल रावत से जब NDTV के पत्रकार ने सवाल पूछा कि कोरोना महामारी के दौर में कश्मीर में न तो आतंकवाद खत्म हो रहा है और न ही सीमापार से घुसपैठ. जवाब में जनरल रावत ने कहा, ‘कोरोना के कारण आप सोचते हैं कि पाकिस्तान अपने कश्मीर के मुद्दे को छोड़ देगा यह कभी नहीं होने वाला है. कोरोना के बावजूद भी पाकिस्तान की कोशिश रहेगी कि कश्मीर का माहौल बिगाड़े. यह उनको बिल्कुल नहीं भा रहा है कि पिछले कुछ महीनों से कश्मीर में शांति का माहौल बना हुआ है. उनकी कोशिश तो यही है कि यह शांति की प्रक्रिया अगर लगातार चलती रही तो कश्मीर उनके हाथ से फिसल जाएगा. मैं यकीन के साथ कहने वाला हूं कि कश्मीर उनके हाथ से फिसल जाएगा नहीं फिसल चुका है, लेकिन उनकी कोशिश यही रहेगी कि दुबारा दहशत फैलाई जाए.
जनरल रावत ने कहा, ‘जो पढ़े लिखे बुद्धिहीन लोग हैं वो सेना के कोरोना योद्धाओं के सम्मान किये जाने पर सवाल उठा रहे हैं. अनपढ़ होते हुए भी कई लोग बुद्धिमान होते हैं. वो देश की भावना को समझ नहीं रहे हैं. इसको कोई फिजूलखर्ची बोलता है तो उसकी बुद्धिहीनता है.
(अमित खरवार)