Omicron Alert: ओमिक्रॉन के खतरे के बीच मुंबई में 2 दिनों तक सभी बड़ी सभाओं पर रोक।

पिछले 24 घंटे में मुंबई (Mumbai) में ओमिक्रॉन के 3 मामले सामने आए हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए मुंबई के अगले दो दिनों तक होने वाली सभी बड़ी सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए अगले दो दिनों के लिए सभी तरह की सभाओं, वाहन रैलियों और विरोध मार्चों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.
देश में ओमिक्रॉन (Omicron) के अब तक 32 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 17 मामले अकेले महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में मिले हैं.
पुलिस उपायुक्त (संचालन) द्वारा जारी आदेश के मुताबिक ये प्रतिबंध शनिवार और रविवार को 48 घंटे तक प्रभावी रहेगा. उन्‍होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के मरीज मिल रहे हैं उसके खतरे को रोकने और अमरावती, मालेगांव और नांदेड़ में हुई हिंसा के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से ये फैसला लिया गया है. बता दें कि महाराष्‍ट्र में शुक्रवार को साढ़े तीन साल की बच्‍ची समेत ओमिक्रॉन के सात मामले सामने आए थे. इनमें से तीन केस मुंबई के हैं जिनकी तंजानिया, यूके औरदक्षिण अफ्रीका-नैरोबी की ट्रैवल हिस्ट्री है. यह सभी 48, 25 और 37 वर्ष की आयु के पुरुष हैं बृहन्मुंबई नगर निगम के मुताबिक, तंजानिया से लौटा 48 साल का शख्‍स धारावी का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि जब वह मुंबई आने के बाद वह कोरोना पॉजिटिव नहीं था और आइसोलेशन में था. कुछ दिन आइसोलेशन में रहने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ी और जांच में पाया गया कि उसमें ओमिक्रॉन के लक्षण हैं. कोरोना पॉजिटिव शख्‍स ने अभी तक वैक्सीन की कोई भी डोज नहीं ली है, वहीं उसके संपर्क में आए दो लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है वहीं लंदन से लौटे 25 वर्षीय यात्री की 1 दिसंबर को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस शख्‍स ने कोरोना की दोनों डोज ली है. बता दें कि इस शख्‍स में ओमिक्रॉन के कोई लक्षण दिखाई नहीं पड़ते हैं. वहीं गुजरात के रहने वाले 37 साल के एक शख्‍स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और उसे एयरपोर्ट से सीधे अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. इस शख्‍स में कोरोना के हल्के लक्षण मिले हैं, उन्होंने भी दोनों डोज ली हुई है.
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]