काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का पीएम मोदी आज करेंगे उद्घाटन

उद्घाटन समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की देर शाम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे.
इसके बाद सीएम योगी क्रूज पर सवार होकर गंगा घाट पहुंचे जहां उन्होंने प्रधानमंत्री के लिए तय मार्ग का भी निरीक्षण किया सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से जुड़ों कामों को अंतिम रूप देने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.
.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी पहुंचने के ठीक पहले ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इसको लेकर बड़ा दावा कर दिया. उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की नींव सपा सरकार में रखी गई थी. जरूरत पड़ी तो वह इसका सबूत भी देंगे. अखिलेश के इस बयान के बाद सियासी चर्चाएं शुरू हो गई हैं.
इस पर अब हम सबूत के साथ बात करेंगे. अखिलेश ने कहा कि यह सब किसानों की आय दोगुनी करने से ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है. यह व्याकुल होकर किया जा रहा है. अखिलेश यादव के इस बयान के बाद सियासी सरगर्मी शुरू हो गई हैं.
अखिलेश यादव के बयान के बाद अब प्रधानमंत्री की ओर से क्या जवाब आता है इस पर सभी की नजर रहेगी. सन् 1669 में अहिल्याबाई होल्कर ने काशी विश्वनाथ मंदिर का पुनरोद्धार कराया था. उसके लगभग 350 वर्ष बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने मंदिर के विस्तारीकरण और पुनरोद्धार के लिये 8 मार्च, 2019 को विश्वनाथ मंदिर कॉरीडोर का शिलान्यास किया था.शिलान्यास के लगभग 2 साल 8 महीने बाद इस ड्रीम प्रोजेक्ट के 95 प्रतिशत कार्य को पूरा कर लिया गया है. माना जा रहा है कि इस पूरे कॉरिडोर के निर्माण में 340 करोड़ रुपये ख़र्च हुए हैं. हालाँकि पूरे ख़र्च को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.पूरे कॉरिडोर को लगभग 50,000 वर्ग मीटर के एक बड़े परिसर में बनाया गया है. इसका मुख्य दरवाज़ा गंगा की तरफ़ ललिता घाट से होकर है.
प्रशासन की ओर से मैदागिन से कॉरिडोर तक जाने वाले मार्ग के हर भवन को एक ही रंग गेरुए में रंग दिया गया है. हालांकि इस कार्य में थोड़ी अड़चन तब सामने आयी, जब इस रास्ते में पड़ने वाली एक मस्जिद को भी गेरुए रंग में रंग दिया गया. इस पर मस्लिम समुदाय ने शांतिपूर्ण तरीके से अपनी आपत्ति दर्ज़ कराई. उसके बाद मस्जिद को फिर से सफ़ेद रंग में रंग दिया गया. मुस्लिम समुदाय ने इस कार्य को बहुत ही सकारात्मक तरीक़े से लिया और प्रशासन की सराहना की.

सरकारी तैयारियों के अलावा आम शहरी भी इस समय उत्सव के रंग में रंगा नज़र आ रहा है. रेस्टोरेंट और सिनेमा व्यवसाय से जुड़े उद्यमी आलोक दुबे कहते हैं, ”उत्सव तो हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा है और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर तो पूरे काशी के लिए गौरव की बात है. हमारी काशी ही देवताओं की दीपावली भी मनाती है और इस बार हम शिव दीपावली मना रहे हैं.”

16 लाख लड्डुओं के प्रसाद घर-घर बाँटे जाएंगे
32 महीने में तैयार हुआ श्री काशी विश्वनाथ धाम
सुबह 9:20 प्रस्थान दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह 10:10 दिल्ली एयरपोर्ट से 10:40 तक प्रधानमंत्री जी वाराणसी एयरपोर्ट पर आगमन /स्वगत 10:45 से 11:45 बजे आगमन सम्पूर्ण नन्द संस्कृति विद्यालय हेलीपैड 12:00 बजे से 12:10 तक दर्शन पूजन काल भैरव मंदिर 1:00 बजे से 1:15 तक दर्शन पूजन
श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर 1:25 से 2:25 तक श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण कार्यक्रम 2:30 से3:50 तक मार्ग से विभिन्न भवनो को निरीक्षण कर 3:50 बजे प्रस्थान रविदास पार्क से बीएल डब्ल्यु गेस्ट हाउस कार द्वारा 4:00 बजे से 5:30 तक समय आरक्षित बीएल डब्ल्यु गेस्ट हाउस 6:00 से 8:45 तक आरक्षित गंगा आरती एवं बैठक रविदास पार्क जेट्टी 9;10 बजे आगमन बीएल डब्ल्यू गेस्ट हाऊस वाराणसी

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]