महाराष्ट्र एमएलसी चुनाव रिजल्ट्समहा विकास अघाड़ी को झटका, नागपुर समेत 4 सीटों पर जीती BJP

महाराष्ट्र में हुए एमएलसी चुनाव में एमवीए को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, बीजेपी ने चुनाव में राज्य में सत्ता पर काबिज महाविकास अघाडी को चित कर दिया है। 6 सीटों पर हुए एमएलसी चुनाव में बीजेपी ने नागपुर सहित 4 सीटों पर जीत दर्ज की है। महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिवसेना पार्टी की सरकार है। लेकिन यह सरकार कितने दिनों तक और चलने वाली है। इसके बारे में शायद ही किसी को पता हो। जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी एक के बाद एक चुनाव में सफल होती जा रही है अगर इसी तरह आगे भी चलता रहा तो शिवसेना की सरकार बहुत ही जल्दी महाराष्ट्र से जा सकती है। इस खबर के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि चुनाव में किस पार्टी को सफलता मिली है और कौन सी पार्टी पीछे रह गई। आइए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं। नागपुर अकोला बीजेपी को मिली सफलता
नागपुर नगर निगम और अकोला-वाशिम-बुलढाणा स्थानीय निकाय चुनाव के परिणाम बीते दिनों जारी किए गए है। दोनों सीटों पर 10 दिसंबर को वोटिंग हुई थी। राज्य में कुल 6 सीटों के लिए चुनाव हुए थे। जिसमें 4 सीटों पर एक पार्टी के नेता खड़े हुए थे। वहीं दूसरी तरफ नागपुर और अकोला में भारतीय जनता पार्टी की सफलता मिली है। एनसीपी कांग्रेस और शिवसेना एक बार फिर बीजेपी से पीछे रह गई। अकोला में भाजपा के वसंत खंडेलवाल सफल हुए हैं। वहीं नागपुर में चंद्रशेखर बावनकुले 176 मतों से सफल हुए हैं। उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार मंगेश सुधाकर देशमुख को हरा दिया, जिसे कांग्रेस ने समर्थन दिया था.
नागपुर विधान परिषद चुनाव में चंद्रशेखर बावनकुले को 362 वहीं देशमुख को 186 वोट मिले. डॉक्टर रविंद्र को सिर्फ एक वोट मिला. वहीं विधान परिषद की अकोला सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार वसंत खंडेलवाल ने गोपी किशन बजोरिया को 109 वोटों से हरा दिया है. शिवसेना के कब्जे वाली इस सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. चंद्रशेखर बावनकुले राज्य के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के विरोधी गुट के माने जाते हैं. इनका महाराष्ट्र विधानसभा में टिकट काटा गया था. लेकिन OBC चेहरा माने जानेवाले बावनकुले जो फडणवीस सरकार में ऊर्जा मंत्री भी रहे थे, उनका राजनीतिक पुनर्वसन BJP ने करा दिया है.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि 6 में से 4 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. तीन पार्टियां एक साथ आने के बाद जीत होती है यह भ्रम भी अब टूट चुका है. यह जीत भविष्य मे होने वाले जीत की शुरुआत है. वह बोले कि तीन पार्टीयां साथ में आती हैं तो विजय होती है यह पोलिटिकल अर्थमेटिक नहीं कहता, राजनीति में पोलिटिकल अर्थमेटीक नहीं चलता, केमेस्ट्री चलती है, केमेस्ट्री हमारे साथ थी.भ्रम भी अब टूट चुका है. यह जीत भविष्य मे होने वाले जीत की शुरुआत है. वह बोले कि तीन पार्टीयां साथ में आती हैं तो विजय होती है यह पोलिटिकल अर्थमेटिक नहीं कहता, राजनीति में पोलिटिकल अर्थमेटीक नहीं चलता, केमेस्ट्री चलती है, केमेस्ट्री हमारे साथ थी.

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]