तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में एकमात्र जिंदा बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का भी निधन हो गया है. हादसे में बुरी तरह जख्मी हुए कैप्टन वरुण सिंह एक हफ्ते से वेलिंगटन के मिलिट्री अस्पताल में जंग लड़ रहे थे.लेकिन आज बुधवार को उन्होंने भी दम तोड़ दिया.उनका इलाज बेंगलुरु के सैन्य अस्पताल में चल रहा था।ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन के बाद हेलीकॉप्टर हादसे में सवार सभी 14 यात्रियों की मौत हो गई. कैप्टन वरुण सिंह का जन्म दिल्ली में हुआ था. उनकी उम्र 42 साल थी. पिता कृष्ण प्रताप सिंह सेना में कर्नल पद से रिटायर्ड हुए थे. वरुण के छोटे भाई तनुज सिंह मुम्बई में नेवी में पोस्ट में हैं. वरुण पत्नी गीतांजली, बेटे रिद रमन और बेटी आराध्या के साथ ही रहते थे वरुण सिंह के पिता पांच भाई हैं. इनमें से दिनेश प्रताप सिंह वकील हैं जो डीजीसी रहे हैं. उमेश प्रताप सिंह रिटायर्ड इंजीनियर हैं. कृष्ण प्रताप सिंह रिटायर्ड कर्नल हैं. रमेश प्रताप सिंह रिटायर्ड कर्नल हैं. अखिलेश प्रताप सिंह कांग्रेस से रुद्रपुर से विधायक रहे हैं और अभी पार्टी के प्रवक्ता हैं.
वरुण सिंह देवरिया के कन्हौली गांव के रहने वाले हैं। वह मूलरूप से फाइटर पायलट हैं। साल 2007 से 2009 तक उनकी गोरखपुर में पोस्टिंग रही है। वह जगुआर फाइटर प्लेन उड़ाते रहे हैं। गोरखपुर से उनका हैदराबाद तबादला हुआ था। इन दिनों तमिलनाडु के वेलिंगटन में तैनाती है। वेलिंगटन स्थित डिफेंस एकेडमी के कार्यक्रम में सीडीएस रावत को हिस्सा लेना था, कैप्टन उनके साथ जा रहे थे, लेकिन पहले ही हादसा हो गया।
12 अक्तूबर 2020 को फ्लाइंग कंट्रोल सिस्टम खराब होने के बावजूद, वरुण ने करीब दस हजार फीट की ऊंचाई से विमान की सफल लैंडिंग कराई थी। इसके लिए 15 अगस्त को राष्ट्रपति ने उन्हें शौर्य चक्र से सम्मानित किया था।
ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन की सूचना मिलने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताया। पीएम ने ट्वीट किया, ‘ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने गर्व, वीरता के साथ देश की सेवा की। उनके निधन से बेहद आहत हूं। राष्ट्र के लिए उनकी समृद्ध सेवा को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। उसके परिवार तथा मित्रों के लिए संवेदनाएं। ओम शांति।’
इंडियन एयरफोर्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, ‘भारतीय वायुसेना को बहादुर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन की सूचना देते हुए गहरा दुख हो रहा है। 8 दिसंबर 2021 को हेलिकॉप्टर दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आज सुबह उनकी मृत्यु हो गई। भारतीय वायुसेना गहरी संवेदना व्यक्त करती है और शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है।’