कुडवार सुल्तानपुर: दबंग ने घर में घुसकर मां बेटी और उसके पति के ऊपर किया जानलेवा हमला

कुडवार में दबंग घर में घुसकर मां बेटी और उसके पति के ऊपर जानलेवा हमला करते हुए लहूलुहान कर दिया वही  बेटी को बंदूक की बट से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खादर बसंतपुर में सूर्यभान पांडे व उनकी पत्नी और उनकी बेटी बंदना पांडे को उनके पट्टीदार राज कुमार सन ऑफ राम तीरथ अनिल पांडे सन ऑफ राम तीरथ सोनू पांडे सन ऑफ राजकुमार हैप्पी पांडे सन ऑफ त्रिवेणी मास्टर और डंपी पांडे सन ऑफ त्रिवेणी मास्टर सब लोग बंदूक से लैस और लाठी-डंडे से लैस होकर की एक बैग आक्रमण की और बंदूक के कुंदे से मारकर घायल कर दिया परिवार पर जानलेवा हमला जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज जिसमें बंदना पांडे के सीने में चोट आई है और और गंभीर चोटें आई हैं और सूर्यभान पांडे का सर फट गया जिससे सात आठ टांके लगे हैं फूफा सर और लोगों के टूटे हाथ

@ Sultanpurpolice

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]