सुल्तानपुर: पैसा लेकर नैसर्गिक न्याय का गला घोंटकर अदालती आदेश जारी कर पक्ष विशेष को लाभ पहुंचाने का सनसनीखेज आरोप मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन पर लगा है । मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन पर यह आरोप कोई और नहीं बल्कि आजाद समाज पार्टी के सुलतानपुर उपाध्यक्ष मोहम्मद अलीम ने लगाया है । मुख्य राजस्व अधिकारी पर लगे इस सनसनीखेज गम्भीर आरोप के बाद राजस्व महकमें में हड़कंप मच गया है । मोहम्मद अलीम का यह भी आरोप है कि यदि राजस्व परिषद इनके द्वारा उपसंचालक चकबंदी के रूप में दिये गए सभी आदेशों और न्यायिक फैसलों की जांच करा ली जाए तो चौंकाने वाले भ्र्ष्टाचार से संबंधित खुलासे होंगे आजाद समाज पार्टी के सुलतानपुर विधानसभा क्षेत्र के उपाध्यक्ष मोहम्मद अलीम ने जिले के मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन पर भ्र्ष्टाचार का गम्भीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ,राजस्व परिषद अध्यक्ष समेत कई अधिकारियों को रजिस्टर्ड पत्र भेजकर सभी आरोपों की जांच कराए जाने की मांग की है । उन्होंने भेजे गए अपने पत्र में सीआरओ के ऊपर आरोप लगाते हुए लिखा है कि सीआरओ ने तहसील सदर के कतकौली ग्राम पंचायत की गाटा संख्या 286 ,जी कई खातों में बंटा हुआ है । इसी गाटा संख्या में से 0,450 हेक्टेयर भूमि कृषि योग्य बंजर के खाते में दर्ज है और इसी गाटा संख्या में से 0,1160 हेक्टेयर भूमि जंगल खाते में दर्ज है । इसी बीच इसी खाता संख्या की सहखातेदार रुकसाना बानों पत्नी नियाज अहमद ने सीआरओ की अदालत पर बंटवारा दाखिल किया । इस पर सीआरओ शमशाद हुसैन ने तहसील से आख्या मंगवाया । तहसील से नियम विरुद्ध एवं नैसर्गिक न्याय के सिद्धांतों का हवाला देते हुए आख्या प्रस्तुत की गई । उसके बाद भी सीआरओ शमशाद हुसैन ने विधि विरुद्ध आदेश पारित कर दिया । उन्होंने आरोप लगाते हुए लिखा है कि सीआरओ ने मोटी रकम लेकर एक पक्ष को लाभ पहुंचाने के लिए यह आदेश पारित किया गया है । आजाद समाज पार्टी के विधानसभा उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री, राजस्व परिषद अध्यक्ष और अन्य अधिकारियों से सीआरओ के खिलाफ भ्र्ष्टाचार की जांच किये जाने की मांग की है ।