जिले की लंभुआ सीट से 2012 में सपा विधायक रहे संतोष पांडेय के ऊपर गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
दरसअल, पूरा मामला लंभुआ सीट से सुल्तानपुर जिले के रहने वाले कोटेदार महेंद्र मिश्रा के घर जन्मदिन के कार्यक्रम में हुआ है, जहां भारतीय जनता पार्टी के नेता जयशंकर त्रिपाठी (BJP) पहले से मौजूद थे, उनका आरोप है कि कार्यक्रम में पूर्व विधायक भी पहुंचे थे, जहां उन्होंने जयशंकर को धमकाते हुए कहा कि जल्द ही हमारी सरकार बनने जा रही है और सब का हिसाब लिया जाएगा जयशंकर त्रिपाठी का आरोप है कि पूर्व विधायक के गुर्गो ने उनके ऊपर राइफल तान दी और जान से मारने की धमकी भी दी बहरहाल पूरे मामले में राजनीतिक मोड़ भी आ गया है। मामले में कोतवाली देहात पुलिस ने भाजपा नेता BJP जयशंकर त्रिपाठी की शिकायत पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है लंभुआ के वर्तमान विधायक देवमणि द्विवेद MLA भी कूद पड़े है चूंकि भारतीय जनता पार्टी के नेता BJP जयशंकर त्रिपाठी
के साथ हुई इस हरकत ने लंभुआ विधान सभा में राजनीति गर्म ही गई है।
लंभुआ विधायक देवमणि द्विवेदी ने आनन फानन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पूर्व विधायक को चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि अब भय और भौकाल की राजनीति नहीं चलेगी गुंडई के बल पर किसी भी भाजपा कार्यकर्ता का उत्पीड़न सपाई नही कर पायेंगे।
विधायक ने कहा कि अतीक, अंसारी और आजम की नीति पर चलने वाले लोगों के लिए भाजपा का बुलडोजर काफी है, बहरहाल पूरे मामले ने जिले की राजनीतिक हवा को गर्म कर दिया है, देखना होगा कि आगे अब इस मामले में क्या होता है।
घटना की एफआईआर दर्ज होते ही पूर्व विधायक लखनऊ से अपना बयान जारी किया है।
सपा विधायक संतोष पांडेय उन्होंने आरोप लगाया है कि वर्तमान विधायक देवमणि द्विवेदी अपनी हार से डरे हुए हैं। इसलिए इस तरह के आरोप और मुकदमे की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव को पूरे प्रकरण से अवगत करा दिया गया है जैसे उनका निर्देश मिलेगा वैसे इस मामले पर निर्णय लिया जाएगा।
सुल्तानपुर: भाजपा नेता को दी जान से मारने की धमकी, सपा के पूर्व विधायक संतोष पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज

[ays_slider id=1]