झारखंड के हटिया-राउरकेला रेलखंड पर एक बड़ी रेल दुर्घटना हुई है. सूचना के मुताबिक एक लोडेड मालगाड़ी और एक अनलोडेड मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हुई है. डीआरएम प्रदीप गुप्ता ने कहा कि इस घटना के बाद लोको पायलट ठीक हैं. हादसे की वजह से कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है तो कुछ ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार की देर रात को कुरकुरा स्टेशन के लाइन नंबर तीन में रांची की ओर से एक मालगाड़ी ट्रेन आ रही थी. उसी लाइन में राउरकेला की ओर से भी एक मालगाड़ी ट्रेन सिग्नल तोड़ते हुए तीन नंबर लाइन में घुस गई, जिससे दोनों ट्रेनों की जोरदार भिड़ंत हुई. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही बानो रेलवे पुलिस और अधिकारी घटनास्थल पहुंच गए.
ट्रेन संख्या- 18176 झाड़सुगुड़ा-हटिया-मेमू ट्रेन और ट्रेन संख्या- 08150 राउरकेला-हटिया पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगा.ट्रेन संख्या 18452 पुरी-हटिया एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 25/12/2021 अपने निर्धारित मार्ग राउरकेला-नुआगांव-हटिया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग राउरकेला-चांडिल-मुरी होकर चल रही है.
झारखंड के हटिया-राउरकेला में 2 मालगाड़ी ट्रेनों में भिड़ंत, कई ट्रेनें रद्द

[ays_slider id=1]