शाहजहांपुर के कलान से प्रवीण तोगड़िया शनिवार दोपहर म्याऊ, अलापुर होते हुए बदायूं पहुंचे। यहां जिला बार के पूर्व महासचिव विवेक शर्मा के आवास पर कुछ देर रुके। उन्होंने कहा कि वह किसी पार्टी के नहीं बल्कि हिंदुओं के प्रवक्ता हैं। अब तक राजनीतिक दलों के बीच खुद को धर्म निरपेक्ष साबित करने को प्रतिस्पर्धा होती थी, लेकिन अब खुद को हिंदू साबित करने के लिए प्रतिस्पर्धा हो रही है। प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के नाम पर छलावा किया गया है। हमें कॉरिडोर नहीं विश्वनाथ मंदिर चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कानून बनाकर काशी और मथुरा में मंदिर निर्माण की मांग भी की
अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि दो से अधिक बच्चे वालों को शासकीय लाभ बंद कर दिया जाए. तोगड़िया ने उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक कार्यक्रम में यह बात कही.
अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जिनके दो से ज्यादा बच्चे हों, उनके लिए शासकीय लाभ बंद कर देना चाहिए. उन्होंने बदायूं जिले के उसावां नगर कस्बे के एसएस लान में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ कई लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हिन्दुत्व की बात करना बंद करो, कानून बनाकर काम करो तोगड़िया ने कहा कि हमारे देश में हर दिन हिन्दुओं की संख्या कम होती जा रही है. इस चिंता को देखते हुए जनसंख्या नियंत्रण पर कानून लाना चाहिए, कानून बनाने के बाद दो बच्चों से ज्यादा होने पर सरकारी स्कूल, अस्पताल में कोई सेवा न मिले, सरकारी राशन अनाज न मिले, बैंक से लोन, सरकारी नौकरी, चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध, फिर भी न माने तो मताधिकार से वंचित किया जाए. हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए अखण्ड भारत बनायें. विजय दशमी पर शस्त्र पूजन करें. त्रिशूल धारण करें नियमित व्यायाम करें. हम न हटेगें, न हारेंगे.
उन्होंने कहा कि सरकार हिंदुत्व की बात करना बन्द करे. काशी और मथुरा में कानून बनाकर मंदिर बनवाये. इसके साथ ही जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाये. तब्लीगी जमात पर प्रतिबंध लगाये. किसानों को फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानून बनाये. कार्यक्रम में राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता, मनोज गुप्ता, सहित काफी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Journalistamitkharwar