Bollywood अभिनेता सलमान खान को सांप ने काटा,पनवेल वाले फार्महाउस पर

सलमान खान नए साल का जश्न मनाने के लिए मुंबई से बाहर अपने फार्म हाउस पर गए थे। उनका फार्म हाउस पहाड़ियों और वन क्षेत्र से घिरा हुआ है, ऐसे में उनके फार्म हाउस में अकसर सांप व अजगर देखने को मिलते थे। इस मामले पर अभी तक सलमान खान के परिवार या उनकी टीम की ओर से कुछ नहीं कहा गया है खुद सलमान खान के बहनोई यानी आयुष शर्मा ने भी बताया था कि फार्म हाउस में अकसर जानवर देखने को मिलते थे। आयुष शर्मा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था, “फार्म हाउस में बकरी, घोड़ा और गाय सहित कई जानवर मौजूद हैं। हाल ही में फार्महाउस के हेल्थ क्लब में कोबरा भी देखने को मिला था। इसके अलावा फार्म हाउस के पास ही तेंदुआ देखा गया था।”
अभिनेता सलमान खान को सांप ने काट लिया। हालांकि इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। एबीपी माझा की रिपोर्ट के मुताबिक घटना 25 दिसंबर की रात सलमान खान के पनवेल स्थित फार्म हाउस की है, जहां वह परिवार समेत नया साल मनाने गए थे। रिपोर्ट के मुताबिक सांप जहरीला नहीं था। हालांकि एहतियातन सलमान को तत्काल इलाज के लिए कमोथे एमजीएम हॉस्पिटल ले जाया गया था। आज सुबह करीब नौ बजे उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उनकी हालत स्थिर है।
सलमान खान 27 दिसंबर को अपना 56वां जन्मदिन मनाएंगे। कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के कारण भाई जान इस बार अपना जन्मदिन बड़े जोर-शोर से नहीं मनाएंगे। इस बार सलमान खान की बर्थडे पार्टी छीटी होनी वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान अपना बर्थडे पनवेल फार्महाउस पर मनाने वाले हैं। पार्टी में परिवार वाले और कुछ खास दोस्त ही शामिल होंगे। वैसे तो सलमान खान की बर्थडे पर गेस्ट लिस्ट काफी लंबी होती है, लेकिन दो सालों से कोरोना के दौरान उन्होंने अपना जन्मदिन काफी सिंपल तरीके के साथ सेलिब्रेट किया है।

 

Journalistamitkharwar

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]