1 जनवरी से बिना रिजर्वेशन कर सकेंगे सफर, रेलवे करने जा रहा ये बड़ा बदलाव, जल्दी से जान लें कैसे मिलेगा फायदा?

रेलवे ने 1 जनवरी 2021 से 20 जनरल डिब्बों पर अनारक्षित टिकट के जरिए यात्रा करने का मौका दे रहा है. … आपको बता दें कोरोना काल में रेलवे विभाग ने भीड़ पर रोक लगाने के लिए जनरल डिब्बों में बिना रिजर्वेशन सफर करने की सुविधा को बंद कर दिया था, लेकिन अब यात्री 1 जनवरी से दोबार से सफर कर पाएंगे. Indian Railways: इंडियन रेलवे 1 जनवरी से बड़ा बदलाव करने जा रहा है. अगर आप भी सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो आप बिना रिजर्वेशन भी ट्रेन में यात्रा कर सकेंगे. जी हां रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए खास सुविधा शुरू की जा रही है, जिसके तहत आप बिना रिजर्वेशन के भी सफर कर सकेंगे. कोरोना महामारी के बाद रेलवे धीरे-धीरे करके यात्रियों के लिए पुरानी सुविधाएं शुरू कर रहा है तो ऐसे में आप अनारक्षित टिकट पर भी सफर कर पाएंगे. रेलवे 1जनवरी से कुछ ट्रेनों में यह सुविधा शुरू करने जा रहा है  इनमें मुख्य रूप से ट्रेन संख्या 12531 गोरखपुर- लखनऊ एक्सप्रेस, 12532 लखनऊ-गोरखपुर, 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ, 15008 लखनऊ-वाराणसी सिटी, 15009 गोरखपुर-मैलानी, 15010 मैलानी-गोरखपुर, 15043 लखनऊ-काठगोदाम, 15044 काठगोदाम-लखनऊ, ट्रेन संख्या 15053 छपरा-लखनऊ, 15054 लखनऊ-छपरा, 15069 गोरखपुर-ऐशबाग, 15070 ऐशबाग-गोरखपुर, 15084 फर्रूखाबाद-छपरा, 15083 छपरा- फर्रुखाबाद, 15103 गोरखपुर-बनारस, 15104 बनारस-गोरखपुर, 15105 छपरा-नौतनवा, 15106 नौतनवा-छपरा, 15113 गोमती नगर-छपरा कचहरी, ट्रेन संख्या 15114छपरा कचहरी गोमती नगर शामिल हैं अगर आपके पास में अनारक्षित टिकट है तो आप उसके जरिए भी यात्रा कर सकते हैं. तो आप एक बार पहले इन ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लें खास बात यह है कि सफर के दौरान कोरोना की गाइडलाइन का पालन करना है. रेलवे सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए अभी सिर्फ 20 ट्रेनों में यात्रियों को यह सुविधा दे रहा है.

 

 

 

@Journalistamitkharwar

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]