वीडियो शेयर करते हुए राम पाठक नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि होर्डिंग अखिलेश की और गाना बज रहा है ‘योगी ही आएंगे’ कहीं चुनाव में भी ऐसा ही ना हो जाए। ये नजारा है।
औरैया के बिधूना विधानसभा क्षेत्र में सपा के प्रचार वाहन का है। सपा नेता नवल किशोर ने बताया कि आदरणीय अखिलेश जी की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रचार वाहन के माध्यम से हम गांव-गांव हमारा रथ चल रहा था। उस रथ पर भाजपा के लोग हमारे रथ पर जो डीजे चला रहा था उस लड़के को धमकाते हैं और बीजेपी के गाने बजाते हैं, फिर वीडियो बनाकर खुद सोशल मीडिया पर वायरल कर देते है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं ऐसे षड्यंत्रकारी लोगों से कहना चाहता हूं कि ऐसी वीडियो सूट करने से हमारी समाजवादी मोमेंट कम हो जाएगा उन्होंने कहा कि मैं समाजवादी पार्टी का सच्चा सिपाही हूं। ऐसे लोगों के खिलाफ मैं मुकदमा दर्ज कराऊंगा ताकि भविष्य में ऐसी कोई गलती ना करें।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों के चुनाव अभियान में तेजी देखी जा रही है इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया जिसमें एक प्रचार वाहन पर समाजवादी पार्टी का बैनर लगा हुआ है, लेकिन उसके साथ योगी से जुड़ा एक गाना बज रहा था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रचार वाहन पहाड़पुर गांव पहुंचा था। वहां वाहन चालक शौच के लिए चला गया लेकिन गांव के कुछ लोगों ने डीजे बजाने वाले को धमकाकर अपने मोबाइल से योगी की जीत का गाना बजा दिया। इसी दौरान वीडियो बनाया गया जोकि वायरल हो रहा है।
वही कुछ ने ट्विटर पर यह वीडियो शे भी किया:
पूरी कायनात यही चाहती है … अखिलेश जी के शुभचिंतक भी यही गाना बजा रहें है ‘’आएँगे तो योगी ही’’ @myogiadityanath @swatantrabjp @BJP4UP @BJP4India pic.twitter.com/fzmaaYfIJQ
— Nirahua Hindustani (@nirahua1) December 26, 2021