कल हरदोई, सुलतानपुर और भदोही में जनसभाओं को संबोधित करेंगे गृहमंत्री अमित शाह

यूपी में भाजपा का मजबूत दिलाने के लिए इस वक्त के भाजपा के चाणक्य और देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का यूपी दौरा आज से शुरू होने जा रहा है। अमित शाह आज जालौन और कासगंज में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। इसके बाद 5 दिनों में आठ जिलों का दौरा करेंगे। इस दौरे में जहां मोदी और योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे वहीं विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधेंगे यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में भाजपा ने जान लगा दी है सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की विजय रथ यात्रा के जवाब में भाजपा जन विश्वास यात्रा निकाल रही है।
उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जीत दिलाने के लिए केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह का राज्‍य में जनसभाओं का सिलसिला तेज हो गया है। इस कड़ी में शाह मंगलवार 28 दिसंबर को तीन जिलों हरदोई, सुलतानपुर और भदोही की जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
भाजपा उत्तर प्रदेश के सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे ने सोमवार को एक बयान में अमित शाह के प्रस्तावित दौरे की जानकारी दी। दुबे ने बताया कि अमित शाह मंगलवार को भाजपा ‘जन विश्वास यात्रा’ के दौरान आयोजित विशाल जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि शाह मंगलवार दोपहर 12 बजे जीआईसी मैदान, हरदोई में जनसभा को संबोधित करेंगे, जबकि अपराह्न दो बजे आवास विकास मैदान, ओमनगर सुलतानपुर तथा सायं चार बजे विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज मैदान, ज्ञानपुर, भदोही में जनसभा को संबोधित करेंगे।
अमित शाह यूपी के चप्पे-चप्पे की भौगोलिक परिस्थिति के साथ ही राजनैतिक स्थितियों से वाकिफ हैं। इसलिए अमित शाह के यूपी दौर के कई अर्थ निकला जा रहा है।
26 से 31 दिसंबर के बीच ताबड़तोड़ जनसभाएं और रोड शो करेंगे, बल्कि हर जिले में संगठित बैठक कर जरूरी टिप्स देंगे। रात्रि प्रवास कर जमीनी हकीकत जानेंगे 26 दिसंबर को कासगंज और जालौन का दौरा 28 दिसंबर को हरदोई, सुल्तानपुर और भदोही का दौरा 30 दिसंबर को मुरादाबाद और उन्नाव का दौरा 30 दिसंबर को लखनऊ में संगठन की बैठक 31 दिसंबर को संतकबीर नगर में जनसभाएं
31 को बरेली में रोड शो करेंगे (प्रस्तावित)

लम्भुआ विधानसभा के विधायक देवमणि दिवेदी भी अमित शाह की रैली की तैयारी शुरू कर दिया है।

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]