उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में महज चुनावी तारीखों का ऐलान होना रह गया है और इसी बीच ब्यूरोक्रेसी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है।. 1984 बैच के आईएएस अधिकारी दुर्गा शंकर मिश्रा यूपी के नए मुख्य सचिव होंगे. आईएएस मिश्रा दो दिन बाद सेवानिवृत्त हो रहे हैं. उन्हें छह महीने का सेवा विस्तार मिलेगा. केंद्र सरकार ने उन्हें उत्तर प्रदेश के प्रस्तावित मुख्यसचिव के रूप में नियुक्ति दी हैl
इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। वह अभी तक केंद्र में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव के पद पर तैनात थे। अब उन्हें उत्तर प्रदेश भेजा जाएगा दुर्गा शंकर मिश्र को अपने कार्यकाल के दौरान देश में कई जगह मेट्रो रेल शुरू कराने का भी श्रेय जाता है। कानपुर मेट्रो सेवा भी उन्हीं के रहते स्वीकृति मिली और चली भी। कल यानी मंगलवार को पीएम मोदी ने कानपुर वासियों को मेट्रो की सौगात दी थी पीएम मोदी और सीएम योगी ने मेट्रो की यात्रा भी की थी 4 दिसंबर 1961 को जन्मे दुर्गा शंकर मिश्र यूपी के मऊ जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।आईएएस बनने के बाद वो प्रदेश के कई जिलों के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं। फिलहाल वो केंद्र सरकार के आवास एवं शहरी मंत्रालय में सचिव हैं और साथ ही उनको दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का भी चार्ज मिला हुआ था।