माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर में भगदड़, 12 की मौत और 20 लोग ज़ख़्मी

जम्मू-कश्मीर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर के परिसर में नए साल के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण भगदड़ में 12 लोगों की मौत हुई है और 20 लोग ज़ख़्मी बताए जा रहे हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा है, ”कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर में 12 लोगों की मौत हुई है और कई लोग ज़ख़्मी हुए हैं. यह दुर्घटना तड़के 2:45 बजे हुई. शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, एक विवाद के कारण लोग एक-दूसरे को धक्का देने लगे और इसी से भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई कटरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर गोपाल दत्त ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा है, ”माता वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत हुई है. मारे गए दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के लोग हैं. अधिक जानकारी आनी अभी बाकी है. घायलों को बचाव के बाद नारायणा अस्पताल में ले जाया गया है।
वैष्णो देवी मंदिर हादसे में चश्मदीद का दावा:CRPF ने किसी VIP के लिए लोगों को डंडों से डराया था, इससे भगदड़ मच गई; 12 श्रद्धालुओं की मौत
जम्मू कश्मीर स्थित माता वैष्णो देवी भवन में शनिवार रात करीब ढाई बजे भगदड़ मच गई। लोग एक दूसरे को रौंदते हुए दौड़ने लगे। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मृतकों में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के 8 लोगों की पहचान हो गई है। हादसे के कारणों की जांच के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने आदेश दिए हैं।

चश्मदीद हरियाणा के पानीपत जिला निवासी हिमांशु अग्रवाल।
इसी बीच हादसे को सबसे नजदीक से देखने वाले हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि वह हरियाणा में पानीपत के खैल बाजार का रहने वाले हैं। वह अपने दोस्त राघव, हिमांशु शर्मा, जतिन और भारत के साथ दो दिन पहले वैष्णो देवी दर्शन के लिए गए थे।
इस बीच, वहां व्यवस्था संभाल रहे CRPF जवानों ने बहुत ही गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाया। भीड़ को थोड़ा-थोड़ा आगे-पीछे करने के बजाय उन्होंने डंडों से लोगों को डराना और धमकाना शुरू कर दिया। वे डराते धमकाते हुए बोल रहे थे कि किसी VIP को आना है, उन्हें दर्शन करवाने हैं, रास्ता जल्दी खाली करो। मगर जवानों ने यह नहीं देखा कि वहां मूवमेंट की बिल्कुल भी जगह नहीं थी। फिर भी डर की वजह से लोग वहां से तेजी से आगे-पीछे होने लगे। हम भी उसी लाइन में थे, जहां से लोगों की सबसे पहले मूवमेंट हुई थी एक व्यक्ति नीचे गिर गया, जिसे उठाने का प्रयास करने वाले दूसरे व्यक्ति को पीछे से धक्का लगा और वह भी नीचे गिर गया। नीचे गिरते ही एक के बाद एक वहां लोग CRPF के डर से भागने लगे और भगदड़ मच गई। मैं और मेरे दोस्त खंभों पर चढ़ गए करीब 15 मिनट तक वहां भगदड़ का माहौल रहा। इसके बाद मौके पर CRPF की और टीमें पहुंचीं और व्यवस्था अनुसार लोगों को निकालने लगे। कुछ माहौल ठीक होने पर हम खंभों से नीचे उतरे और राहत की सांस ली।

राष्ट्रपति ने व्यक्त किया शोक
वैष्णो देवी में हुए हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, वैष्णो देवी भवन में हुई भगदड़ में लोगों की जान जाने की खबर से बेहद आहत हूं। मैं दिल से मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्रता से ठीक होने की कामना करता हूं।

जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, ”माता वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ में हुई मौत से बेहद दुखी हूं. मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना और घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं
घायलों के सामने आए नाम
नाम शहर का नाम
ऋषिकेश(23) मुंबई
विकास तिवारी(35) मुंबई
सुमित(29) पठानकोट, पंजाब
आयुष(25) चन्नी, जम्मू
कपिल(25) दिल्ली
नितिन गर्ग(30) गंगा नगर, राजस्थान
अज्ञात(35)
किरन(18) हरियाणा
आशीष कुमार जायस(25) प्रयागराज, यूपी
भवर लाल पाटिदा(47) मंदसौर, एमपी
साहिल कुमार(22) आरएस पुरा, जम्मू
अज्ञात(25)
अधाया महाजन(16) चन्नी हिम्मत
प्रशांत हाडा(30) जयपुर, राजस्थान
सरिता(42) दिल्ली
अस्पताल प्रशासन से मिली मृतकों की सूची
धीरज कुमार (25) नोशेरा राजोरी जम्मू-कश्मीर
स्वेता सिंह (35) पत्नी विक्रम सिंह गाजियाबाद
धरमवीर सिंह साला पुर सहारनपुर यूपी
विनीत कुमार पुत्र वहीरपार सिंह सहारनपुर यूपी
डा. अर्जुन प्रताप सिंह पत्र सतप्रकाश सिंह गोरखपुर यूपी
विनय कुमार (24) महेश चंद्र बदरपुर दिल्ली
सोनू पांडे पुत्र नरेंद्र पांडे बदरपुर दिल्ली
ममता पत्नी सुरेंद्र बीरी झांझर हरियाणा
चार लोगों की अभी पहचान नहीं हुआ
केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह ने बताया कि वह कटड़ा के लिए रवाना हो चुके हैं। प्रधानमंत्री लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं और घायलों को सभी संभव मदद पहुंचाने के निर्देश दे दिए हैं।

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। 13 घायलों को नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
भगदड़ का मामला सामान्य होने के बाद वैष्णो देवी की यात्रा दोबारा शुरू कर दी गई है।

हादसे को लेकर श्राइन बोर्ड ने बयान जारी किया है। इस बयान में कहा गया है कि, रात करीब 2.15 बजे वैष्णो देवी भवन के गेट नंबर तीन के पास भगदड़ मची। श्राइन बोर्ड के अधिकारियों, पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा तुरंत राहत कार्य शुरू किया गया।

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]