महाराष्ट्र में कोरोना का कहर, 10 मंत्री और 20 विधायक पाए गए संक्रमित

COVID-19 In Maharashtra: मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में ओमिक्रोन और कोरोना के दूसरे वेरिएंट को लेकर खतरे लगातार बढ़ते जा रहे हैं. महाराष्ट्र के कई मंत्री और विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. राज्य के डिप्टी सीएम अजीत पवार (Ajit Pawar) ने जानकारी देते हुए कहा है कि राज्य के 10 मंत्री और 20 विधायक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. राज्य में ओमिक्रोन वेरिएंट से अबतक 454 लोग संक्रमित पाए गए हैं. लोगों को संक्रमण से रोकने के लिए टास्क फोर्स के साथ बैठकें हो रही हैं. महाराष्ट्र में कोरोना से 10 मंत्री और 20 विधायक संक्रमित हुए हैं. कोरोना संक्रमित हुए कुछ मंत्रियों और विधायकों के नाम सामने आए हैं :

वर्षा गायकवाड- मंत्री. केसी पाडवी- मंत्री प्राजक्त तनपुरे- मंत्री  बालासाहेब थोरात- मंत्री  यशोमती ठाकूर- मंत्री सागर मेघे- विधायक राधाकृष्ण विखे पाटील- विधायक शेखर निकम- विधायक इंद्रनील नाईक- विधायक चंद्रकांत पाटील- विधायक माधुरी मिसाल- विधायक

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य सचिव प्रदीप व्यास ने डिविजनल कमिश्नर और कलेक्टर को लिखे पत्र में कोरोना की तीसरी लहर को हल्के में ना लेने की सलाह दी है. स्वास्थ्य सचिव ने अपने पत्र में आगाह करते हुए कहा है कि कोविड-19 मामलों की Genomic Sequencing की जा रही है. उसमें से 70 फ़ीसदी मामलों में डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) होने की बात सामने आई है, जो घातक है. स्वास्थ सचिव ने कोविड-19 तीसरी वेव काफी बड़ी होने की आशंका जताई है. पत्र में कहा है कि अगर कोविड की तीसरी लहर में 80 लाख मामले सामने आते हैं तो 1 % मृत्यु दर को भी अनुमानित किया जाए तो करीब 80 हजार मौतें हो सकती हैं. राज्य में मंत्री और विधायकों के संक्रमित होने से सरकार की चिंता और बढ़ गई है.

पिछले दो हफ्तों में महाराष्ट्र में कोरोना के ऐक्टिव मामलों में तकरीबन दोगुनी तक बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. दिसंबर के अंतिम हफ्ते में राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर साढ़े ग्यारह हजार से अधिक हो गई है. अकेले मुंबई में दो हफ्तों के भीतर ऐक्टिव मामलों की संख्या करीब 6 हजार तक पहुंच गई है. देश में सिर्फ ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,431 हो गई है. वहीं महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के अबतक 454 मामले दर्ज किए गए हैं. इस बीच राज्य में कई जगहों पर कोरोना को लेकर पाबंदियां लगाई गई हैं.
शुक्रवार को ट्विटर पर मंत्री यशोमती ठाकुर ने उनके संपर्क में आए लोगों से जांच कराने का आग्रह किया। उन्होंने लोगों से कोविड के उचित व्यवहार का पालन करने की भी अपील की, क्योंकि मामलों की संख्या बढ़ रही थी। डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा कि यदि राज्य में रोगियों की संख्या बढ़ती रही, तो सरकार को और प्रतिबंध लगाने पड़ सकते हैं।

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]