वाराणसी- भारी भीड़ की वजह से विश्वनाथ धाम में VIP दर्शन पर लगाया गई रोक,

वाराणसी. पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 13 दिसम्बर को काशी विश्वनाथ धाम का शुभारंभ करने के बाद यहां लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही थी जिसे संभालना प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है. श्रद्धालुओं की भक्ति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बीते 1 जनवरी को 5 लाख लोगों ने विश्वनाथ धाम में दर्शन किया. स्थिति ऐसी हुई है कि विश्वनाथ मंदिर प्रशासन को वीआईपी नियम और काशीवासियों के दर्शन का समय निर्धारित करना पड़ा गया है. वीआईपी दर्शन को अगले आदेश तक के लिए रोक दिया गया है. विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद स्थितियां बदल सी गई हैं. सामान्य दिनों में भी विश्वनाथ धाम में प्रत्येक दिन 60 से 70 हजार लोग दर्शन कर रहे हैं, लेकिन सारे रिकॉर्ड उस वक्त टूट गए जब एक जनवरी को 5 लाख लोगों ने दर्शन किए. अचानक श्रद्धालुओं की इस भीड़ से बनारस के चौक, बांसफाटक, गौदोलिया, गिरजाघर में भीषण जाम की स्थिति हो गई है. वहीं मन्दिर के अंदर भी भीड़ ज्यादा हो जा रही है. ऐसे में मन्दिर प्रशासन ने रविवार को एडवाइज़री जारी कर वीआईपी दर्शन में बदलाव किया है. इसमें काशीवासियों से अपील करते हुए वीआईपी दर्शन पर भी नया नियम बना दिया गया है मन्दिर प्रशासन ने वीआईपी दर्शन पर पूरी तरह से रोक लगा दिया है. ये रोक अगले आदेश तक लागू रहेगा. इसके साथ ही काशीवासियों से अपील की गई है कि सुबह 7 बजे से 2 बजे तक दर्शन न करें. इसके अलावा दो पहिया, चार पहिया वाहन को गौदोलिया पर ही रोक लगा दी गई है. श्रद्धालुओं का आने का सिलसिला अब भी जारी है. ऐसा पहली बार हुआ है कि नए साल का जश्न लोग मनाने के लिए लाखों की संख्या में काशी पहुंचे हैं.

धाम के भव्य स्वरूप के लोकार्पण के बाद दुनियाभर में बसे भोलेनाथ के भक्त वाराणसी पहुंच रहे हैं।
18 दिन में 20 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किया
धाम में टूर ऑपरेटर्स के डेस्क और बैंकिंग सुविधा की भी शुरुआत की जाएगी। इसके लिए मणिकर्णिका घाट की ओर बने टूरिस्ट फेसिलिटी सेंटर (टीएफसी) में स्थान के लिए टेंडर जारी किया गया है। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा. सुनील वर्मा ने बताया कि टीएफसी को इस महीने के अंत तक संचालित कर दिया जाएगा। इसमें टूर आपरेटर्स और बैंकिंग सुविधाओं के लिए निविदा पर 25 जनवरी तक निर्णय कर लिया जाएगा।

#KashiVishwanath

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]