बागपत : एक सेमिनार में जावेद हबीब ने थूक कर काटे बाल, महिला ने लगाया आरोप

ऐसे वीडियो आते रहते है कभी रोटी  तो कभी विरियानी में इस बार मशहूर हेयर स्‍टाइलिस्‍ट जावेद हबीब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक महिला के बालों को काटते हुए दिख रहे हैं. बाल काटते हुए उनका व्य़वहार अजीब सा है. महिला ने आरोप लगाया है कि जावेद हबीब ने थूक लगाकर बाल काटे हैं इससे वह अपमानित हुई है.

Hairstylist Jawed Habib Caught Spitting: उत्तर प्रदेश के बागपत की रहने वाली पार्लर संचालिका ने भारत के टॉप हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. मशहूर और सेलेब्रिटीज के फेवरेट हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक महिला के सिर पर थूकते नजर आ रहे हैं जिसमें वह एक महिला के बालों को काटते हुए दिख रहे हैं. बाल काटते हुए उनका व्य़वहार अजीब सा है. महिला ने आरोप लगाया है कि जावेद हबीब ने थूक लगाकर बाल काटकर उसे अपमानित किया है. इस संबंध में उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है।
इसमें वह बता रहीं है कि उसका नाम पूजा गुप्ता है. वह ब्यूटी पार्लर संचालिका है और बड़ौत में रहती है. वह जावेद हबीब का सेमिनार अटेंड करने मुजफ्फरनगर गई हुई थी. पूजा का कहना है कि सेमिनार बहुत अच्छा चल रहा था. पहले केमिकल का काम सिखाया गया. जब मैंने कुछ पूछा तो जावेद हबीब के असिस्टेंड रवींद्र ने जवाब दिया.

 

उसके बाद हाईलइटिंग सिखाई गई. उसमे भी एक सवाल था, उसका भी उन्होंने कोई जवाब नही दिया, वो भी रविन्द्र ने ही जवाब दिया. लंच के बाद फ़ोटो सेल्फी हुई. उसके बाद कटिंग सिखाने के समय पर मैंने अपना हाथ खड़ा किया तो जावेद हबीब ने सबसे पहले ये कहकर मेरा मजाक उड़ाया की कि यह वही है जो सुबह से कह रहीं हैं हाऊ इज पॉसिबल. इसके बाद उनका असिस्टेंट मेरे बालों पर शावर करने लगता है आरोप है कि इस दौरान जावेद हबीब ने मिस बिहेव किया. वह कह रहे थे कि पास अगर पानी न हो तो आप अपने थूक से भी हेयर कट कर सकते हो. यह कहते हुए वह महिला के सिर पर थूक देते हैं. साथ ही यह भी कहते हैं कि अबे इस थूक में जान है… इस पर खूब तालियां बजती हैं. यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है मेरे हसबैंड वीडियो क्लिप बना रहे थे. मैंने कटिंग शीट उताकर कर रिमूव कर दी और स्टेज से नीचे उतर आई और कहा कि सर लोग मरते होंगे आपसे कटिंग कराने के लिए मैं नहीं बाल कटवाऊंगीं. पूजा का कहना है कि उन्होंने खुद अपनी वीडियो बनाई और अपलोड की. इसका मकसद बस एक ही है कि जावेद हबीब सर का असली चेहरा देखिए. मैं शिक्षा लेने गई थी लेकिन वहां मुझे क्या मिला. वह रिपोर्ट दर्ज कराने बड़ौत गई थीं वहां उन्हें बताया गया कि मुजफ्फरनगर थाने जाइए. उन्होंने कहा कि उनका करियर चौपट हो गया है. उनका कहना है कि मैं बस चाहती हूं कि जावेद हबीब सबके सामने मुझसे माफी मांगें तभी मैं मानूंगीं

सीएम योगी आदित्यनाथ से भी गोहार लगाया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ  के शासन में महिलाओं के सम्मान की बात हो रही है लेकिन सम्मान हो नहीं रहा है.

Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram

@amitkharwar

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]