अगर आप BSNL की 4G SIM फ्री में प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर बीएसएनएल में पोर्ट करना होगा. इसके बाद पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ लेकर अपने नजदीकी BSNL सर्विस सेंटर या रिटेल शॉप पर जाना होगा. डॉक्यूमेंट्स सब्मिट करने के बाद ही आप फ्री 4जी सिम का लाभ उठा सकेंगे.
नई दिल्ली, जनवरी 6 सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) अपने मौजूदा और नये ग्राहकों के लिए नये नये ऑफर लाती रहती है। अब एक खास ऑफर लेकर आई है। ये ऑफर पहले भी पेश किया गया है। ये है फ्री 4जी सिम का ऑफर। कंपनी 31 मार्च, 2022 तक मुफ्त 4जी सिम दे रही है। फिलहाल बीएसएनएल की तरफ से यह ऑफर केवल केरल टेलीकॉम सर्किल में शुरू किया गया है, मगर उम्मीद है कि अन्य टेलीकॉम सर्किलों में भी इस ऑफर को शुरू किया जाएगा। वे लोग जो बीएसएनएल में स्विच करना चाहते हैं, उन्हें भी केवल प्रीपेड प्लान के रिचार्ज के लिए पैसे देने होंगे। उन्हें किसी अतिरिक्त शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।
बीएसएनएल का खास ऑफर
बात करें बीएसएनएल के प्लान्स की, तो ये 106 रुपये से शुरू होते हैं। मगर इस समय बीएसएनएल के एक अन्य खास ऑफर की बात करना जरूरी है। इस प्लान की कीमत 2399 रुपये है। इस प्लान के तहत 60 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी दी जा रही है। इस ऑफर की अवधि को 15 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है। ये प्लान 365 दिनों का है, मगर ऑफर के तहत आपके फोन पर ये प्लान 425 दिनों तक वैलिड रहेगा।
बीएसएनएल का 249 रुपये वाला एक एंट्री-लेवल प्रीपेड प्लान है, जिसमें ग्राहकों को 2 जीबी दैनिक डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 60 दिनों की है। मगर ध्यान रहे कि यह केवल फर्स्ट रिचार्ज कूपन (एफआरसी) है और यह केवल नए ग्राहकों के लिए लागू होगा। इस प्लान में आपको रोज 100 एसएमएस के साथ 2 जीबी डेटा मिलता है। 2 जीबी डेली डेटा खत्म होने के बाद आपको 40 केबीपीएस की स्पीड पर इंटरनेट मिलता रहेगा।
बीएसएनएल के सबसे अधिक लोकप्रिय प्रीपेड प्लान्स में से एक है 397 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान। इस प्लान की वैलिडिटी 300 दिनों की है। यानी आप 397 रु में 300 दिन मोबाइल एक्टिव रख सकते हैं। ये प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट और डेली 100 एसएमएस के साथ आता है। इस प्लान में आपको डेली 2 जीबी दैनिक डेटा मिलता है। डेली लिमिट के बाद आपको 80 केबीपीएस पर इंटरनेट मिलेगा। इस प्लान में फ्री बेनेफिट्स 60 दिनों के लिए मिलेंगे।
बीएसएनएल ने नए प्रीमियम ओटीटी बेनेफिट्स के साथ 999 रुपये वाला एक ब्रॉडबैंड प्लान भी लॉन्च किया है। ये एक फाइबर टू द होम (एफटीटीएच) प्लान है, जिसे सुपर स्टार प्रीमियम प्लस भी नाम दिया गया है। ये प्लान सभी दूरसंचार सर्किलों में उपलब्ध है। सुपर स्टार प्रीमियम प्लस योजना में आपको 8 अलग-अलग ओटीटी ऐप का प्रीमियम कंटेंट मिलेगा।
आपको बीएसएनएल के 999 रु वाले ब्रॉडबैंड प्लान में लायंस गेट एलएलपी, शेमारू मी और शेमारू गुजराती, हंगामा म्यूजिक और हंगामा प्ले एसवीओडी, सोनी लिव प्रीमियम, ज़ी5 प्रीमियम, वूट सेलेक्ट और यपटीवी लाइव और यपटीवी का एक्सेस मिलेगा। बीएसएनएल ने नए ग्राहकों के लिए मौजूदा ब्रॉडबैंड प्लान सुपर स्टार प्रीमियम -2 और फाइबर प्रीमियम को बंद भी किया है। जिन ग्राहकों के पास ये प्लान हैं, वे इसका बेनेफिट लेते रहेंगे।
दिसंबर 16 हाल ही में देश की तीनों प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों (देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो, वीआई, जो पहले वोडाफोन आइडिया थी, और एयरटेल) ने अपने प्लान्स के टैरिफ बढ़ा दिए हैं। ग्राहकों के लिए मोबाइल रिचार्ज की कीमतों 25-26 फीसदी तक इजाफा हुआ है। मगर सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अभी भी काफी किफाय़ती प्लान पेश कर रही है। आपको इसके 84 दिन वाले प्लान के लिए भी ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने होंगे। जानते हैं इसके 84 दिन वाले बेस्ट प्लान की डिटेल।
बीएसएनएल के 599 रु वाले प्लान में ग्राहकों को 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में ग्राहकों को डेली 5 जीबी डेटा दिया जाता है। 5 जीबी डेटाप्रतिदिन के बाद आपकी डेटा स्पीड घट कर 80 केबीपीएस रह जाएगी। दिल्ली और मुंबई के एमटीएनएल रोमिंग क्षेत्र सहित आप अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉलिंग (होम और नेशनल रोमिंग) का मजा ले सकते हैं।
इस प्लान का एक सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको डेली रात में 12 बजे से सुबह 5 बजे तक अनलिमिटेड फ्री डेटा मिलेगा। ये रिचार्ज प्लान सभी ग्राहकों के लिए पूरे भारत में उपलब्ध है। बीएसएनएल ऑनलाइन रिचार्ज पोर्टल, माई बीएसएनएल ऐप, रिटेलर, और अन्य थर्ड पार्टी साइटों के माध्यम से ये रिचार्ज लिया जा सकता है। इस प्लान में आपको डेली 100 एसएमएस और जिंग ऐप का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
एयरटेल के पास भी अपने ग्राहकों के लिए 599 रुपये वाला प्लान है। मगर इसकी वैलिडिटी सिर्फ 28 दिन की है। वहीं ग्राहकों को एयरटेल के इस प्लान में डेली 3 जीबी डेटा मिलता है। अहम बात यह है कि ये प्लान डिज्नी + हॉटस्टार के सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। इस प्लान में फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस भी मिलते हैं। आपको विंक म्यूजिक और अमेजन प्राइम मोबाइल का फ्री ट्रायल भी मिलता है।
जियो का एक 533 रुपये वाला रिचार्ज प्लान है। मगर इसके पास 599 रुपये का कोई प्लान नहीं है। कंपनी का 533 रु वाला प्लान की 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें आपको डेली 2 जीबी डेटा और सभी नेटवर्कों पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। ये प्लान जियो के ऐप्स के फ्री एक्सेस के साथ भी आता है। इस बार डेली डेटा लिमिट पूरी हो जाए तो भी आपको 64 केबीपीएस की स्पीड पर डेटा मिलता रहेगा।
वीआई के पास भी अपने ग्राहकों के लिए 599 रुपये वाला प्लान है। इसकी वैलिडिटी 70 दिन की है। वहीं ग्राहकों को वीआई के इस प्लान में डेली 1.5 जीबी डेटा मिलता है। अहम बात यह है कि ये डेली रात में 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड फ्री डेटा बेनेफिट के साथ आता है। आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ इस प्लान में वीआई मूवीज एंड टीवी का एक्सेस भी मिलेगा। आपको रोज 100 एसएमएस भी दिए जाएंगे। ये प्लान डेटा रोलओवर के साथ आता है। इसमें आप बचा हुआ डेली डेटा वीकेंड यानी सैटरडे और संडे को इस्तेमाल कर सकते हैं।
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram
@amitkharwar