लॉकडाउन के डर से मुंबई में मजदूरों का पलायन शुरू

मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर उत्तर प्रदेश और बिहार के प्रवासी मजदूर रात से ही डेरा जमाए हुए हैं. लोकमान्य तिलक टर्मिनस से उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाली ज्यादातर ट्रेनें रवाना होती हैं. रेलवे स्टेशन पर प्रवासियों को पुलिस के डंडे खाने पड़े, ट्रेन का टिकट भी नहीं मिला.

मुंबई में लॉकडाउन का डर बढ़ने लगा: UP-बिहार जाने वाले भीड़, कंधे पर बेग उठाए स्टेशनों का रूखा कर रही हैं मुंबई19 घंटे पहले तीसरी लहर की रफ्तार ने मुंबई को झकझोर दिया है। मुंबई में एक दिन में 20 हजार से ज्यादा केस सामने आने के बाद ही लोग भय और आशंकाओं से घिर गए हैं। लॉकडाउन का डर फिर सताने लगा है। साथ ही शुरू हो गई है प्रवासियों की जद्दोजहद, दर्द और बेबसी भरी वो दौड़… जिसे पिछले साल भी हमने देखा था।
मुंबई में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन और वीकेंड कर्फ्यू की चर्चा तेज हो गई है. हालांकि, मुंबई की मेयर ने विकेंड कर्फ्यू से इनकार किया है. किशोरी पेडनेकर ने कहा कि वीकेंड कर्फ्यू पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है.
एक बार फिर यूपी और बिहार जाने वाली ट्रेनें खचाखच भरने लगी हैं लॉकडाउन का डर फिर लोग कंधे पर पूरी गृहस्थी लादे भागे चले जा रहे हैं। कतारों का कोई अंत नहीं दिखाई दे रहा है। हर किसी को बस एक ही फिक्र है…ट्रेन में जगह पाने की, ताकि लॉकडाउन से पहले अपनों के बीच पहुंच सकें। सैकड़ों किलोमीटर का वह सफर न करना पड़े, जो पिछले साल कइयों के लिए जानलेवा बन गया था।
मुंबई में भी कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं और हाल ही में मेयर ने लॉकडाउन को लेकर संकेत भी दे दिए थे. मुंबई की मेयर किशोर पेडणेकर ने लॉकडाउन का इशारा देते हुए कहा था को ऐसे ही मामले बढ़े तो लॉकडाउन पर विचार हो सकता है. लेकिन उनके इस बयान के बाद अब प्रवासी मजदूरों का पलायन शुरू हो चुका है।
लॉकडाउन की फर्जी खबरें वायरल
लॉकडाउन के डर के चलते झूठी खबरें भी जमकर वायरल की जा रही हैं. जिन्हें सच मानकर लोग अपन घरों की ओर निकल रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही थी, जिसमें बताया गया था कि बड़ी संख्या में लोग पलायन कर रहे हैं. इसके ठीक बाद LTT स्टेशन पर बीती रात बहुत भीड़ जमा हो गई जिसे नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया. इस विषय पर हमसे LTT रेलवे स्टेशन के RPF अधिकारी केके राणा ने बातचीत की और बताया कि ये खबर फ़र्ज़ी है और बीती रात किसी पुलिसवाले ने किसी भी यात्री पर लाठी चार्ज नहीं किया.

बीती रात बम की धमकी का कॉल आया था उस समय सारे पुलिसवाले स्टेशन पर लोगों की जांच कर रहे थे ऐसे में लाठीचार्ज का सवाल ही नहीं उठता. राणा ने बताया कि कोविड के इस दौर में बिना टिकट के लोगों को ट्रेन में यात्रा करने की इजाज़त नहीं है, ऐसे में जितने भी यात्री स्टेशन में आते हैं उनके टिकट की जांच होती है इसके बाद ही उन्हें अंदर छोड़ा जाता है .
मुंबई में पिछले 24 घंटे ने 93 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अब तक कोरोना पॉजिटिव होने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या 9657 तक पहुंची. अब तक 123 पुलिसकर्मियों की कोरोना से मौत हो चुकी है. 409 पुलिसकर्मी अभी भी कोरोना संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. नए मामलों के साथ ही मुंबई में अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 8,53,809 हो गई है जिनमें से 16,388 मरीजों की जान जा चुकी है.

Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram

@amitkharwar

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]