लखनऊ: भगवान परशुराम का फरसा गिरने पर राजनीति गरमाई,

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बीते 2 जनवरी को लखनऊ में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किनारे महुराकला गांव में भगवान परशुराम की मूर्ति और प्रमुख अस्त्र फरसे का अनावरण किया था। भगवान परशुराम की जो प्रतिमा 7.50 क्विंटल वजनी बताई जा रही है. इसका कद 6 फीट है. इस मंदिर के सामने 68 फीट ऊंचा यह फरसा लगवाया था. उनका यह प्रतिमा स्थापना और मंदिर लोकार्पण कार्य सपा की विजय रथ यात्रा के 10वें चरण के अंतर्गत आयोजित हुआ था।
सुल्तानपुर जिले के लंभुआ से पूर्व विधायक संतोष पांडे ने परशुराम मंदिर तैयार कराया था जो 8 दिन में ही गिर गया हालांकि सपा नेता संतोष पांडे ने मीडिया को बयान देते हुए कहा है कि फरसा गिरने की बात गलत है. फरसे को एलईडी और रेडियम लगाने के लिए नीचे उतारा गया है. हालांकि वीडियो को देखकर लगता नहीं है कि इसे उतारा गया है, उसकी स्थिति से यह स्पष्ट गिरकर टूटा लगता है

फरसे के गिरकर टूटने के पीछे कई तरह की चर्चाएं हैं. कुछ लोगों का तर्क है कि फरसे के बड़े आकार के चलते यह गिरकर टूटा वहीं कुछ इसे तेज तूफानी हवाओं के वजह से गिरना बता कहा रहे हैं।
भगवान परशुराम की मूर्ति का फरसा गिरने के मामले पर भाजपा की ओर से सपा पर हमला बोला गया है. उप्र भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने ट्विवटर पर वीडियो टिप्पणी करते हुए कहा कि इन चुनावी हिंदुओं ने भगवान की मूर्ति में भी भ्रष्टाचार कर दिया,जो भगवान की मूर्ति नहीं बना सकते वह प्रदेश क्या बनाएंगे. भगवान परशुराम के इस फरसे से ही सपा का नाश होगा. सपा ब्राह्मणों को रिझाने के भगवान परशुराम का प्रयोग करने का काम कर रही थी, इन्हें तो भगवान भी माफ नहीं करेंगे ।

तो वही लम्भुआ विधायक ने भी फेसबुक,ट्विवटर पर वीडियो साझा किया।

https://fb.watch/as8izcWaoM/

Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]