हाइलाइट्स
मौलाना तौकीर रजा खां की पार्टी कांग्रेस को करेगी सपोर्ट
कांग्रेस ने ट्वीट कर जताया आभार तो बीजेपी ने बोला हमला
पुराना वीडियो दिखा भाजपा का तंज, धिक्कार है
इत्तेहाद मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां कांग्रेस को सपोर्ट का ऐलान करते ही पार्टी के लिए मुसीबत बन गए।
हिंदुओं के खिलाफ बयानबाजी करने वाले तौक़ीर रज़ा के फ़िर बिगड़े बोल, बीच बहस में एंकर को दी धमकी अब न्यूज 18 के एंकर अमन चोपड़ा को ऑन शो धमकाया है। तौकीर रजा के पुराने बयानों पर जब चोपड़ा के शो में सवाल किया गया तो रजा ने गुस्सा दिखाते हुए एंकर को कहा कि या तो वो उनसे तमीज में बात करें वरना उनका मुँह तोड़ दिया जाएगा।
न्यूज 18 ने तौकीर रजा के बिगड़े बोल की क्लिप साझा करते हुए जानकारी दी कि कैसे बीच बहस में उनके एंकर को रजा से धमकी मिली। वीडियो में सुन सकते हैं कि रजा एंकर से कहते हैं, “तमीज में बात करोगे तो तमीज में जवाब मिलेगा। वरना तुम्हारी भी जूताकारी हो जाएगी, बद्तमीजी की तो।”
तौक़ीर रज़ा के फ़िर बिगड़े बोल, बीच बहस में एंकर को दी धमकी#DeshNahinJhukneDenge #Upelections2022 @AmanChopra_ pic.twitter.com/cN9bidF6wc
— News18 India (@News18India) January 18, 2022
तौकीर की इस भाषा को सुन अमन पूछते हैं कि आखिर वो कर क्या लेंगे? एंकर लगातार पूछते हैं कि तौकीर ने गली-गली खून बहेगा वाला बयान दिया ही क्यों? वीडियो में नजर आ रहा है कि जितनी देर चोपड़ा अपनी बात करते हैं रजा शांत नहीं होते और हाथ-पाँव पटकते रहते हैं। थोड़ी देर में फिर रजा को कहते सुना जाता है, “तमीज से बात की तो जवाब मिलेगा। बद्तमीजी करने पर मुँह तोड़ दिया जाएगा।” चोपड़ा सवाल करते हैं कि कैसे तोड़ेंगे मुँह? क्या उनका हाल भी कमलेश तिवारी की तरह कर दिया जाएगा।
तौकीर रजा का कॉन्ग्रेस को समर्थन और हिंदुओं से घृणा
बता दें कि मंगलवार को खबर आई थी बरेली के ‘आला हजरत शरीफ’ के तौकीर रजा खान ने कॉन्ग्रेस पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है। हिंदुओं के खिलाफ ज़हर उगलने के बाद वो सुर्ख़ियों में आए थे। उत्तर प्रदेश में कॉन्ग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के इस बात का ऐलान किया कि मौलाना तौकीर रजा खान ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी को समर्थन दिया है। साथ ही प्रियंका गाँधी के साथ तौकीर रजा व अन्य मुस्लिम नेताओं की एक तस्वीर भी वायरल हुई।
इस खबर के फौरन बाद तौकीर रजा की वो वीडियो भी इंटरनेट पर हर जगह छा गई जिनमें रजा ने भड़काऊ भाषण देते हुए कहा था कि जिस दिन मुस्लिम कानून हाथ में ले लेंगे, उस दिन हिंदुओं को पूरे देश में कहीं पनाह नहीं मिलेगा। रजा ने कहा था, “अगर ये गुस्सा फुट पड़ा, जिस दिन मेरा नौजवान मेरे कंट्रोल से बाहर आ गया उस दिन…..। लोग मुझे कहते हैं कि तुम तो बुजदिल हो गए हो, तो मैं कहता हूँ कि पहले मैं मरूँगा, उसके बाद तुम्हारा नंबर आएगा। मैं अपने हिंदू भाइयों से खासतौर पर कहता हूँ कि मुझे उस वक्त से डर लगता है, जिस दिन मेरा ये नौजवान कानून अपने हाथ में ले लेगा उस दिन हिंदुस्तान में तुम्हें रहने की कहीं जगह नहीं मिलेगी।”
बीजेपी ने उनके इस वीडियो को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने विवादित बयान का एक हिस्सा शेयर करते हुए कहा कि इस मौलाना की पार्टी ने कांग्रेस से गठबंधन किया है। धिक्कार है।
मौलना तौकिर रजा,जिसने कुछ दिनों पहले हिंदुओं को आगा किया था “जिस दिन मुसलमान युवा क़ानून अपने हाथ में ले लेगा ..उस दिन हिंदुओं को हिंदुस्तान में जगह नहीं मिलेगा ..हिंदुस्तान का नक़्शा बदल जाएगा”
आज इस मौलना की पार्टी ने “कांग्रेस” से गठबंधन किया है।
धिक्कार है!#RadicalSyndicate pic.twitter.com/XB2oeanXut— Sambit Patra (@sambitswaraj) January 18, 2022
आखिर मौलाना ने कहा क्या था
59 सेकेंड के जिस वीडियो को संबित पात्रा ने शेयर किया है। उसमें मंच के बीच खड़े मौलाना तौकीर रजा कहते हैं, ‘जिस दिन मेरा नौजवान मेरे कंट्रोल से बाहर आ गया। जिस दिन मेरा कंट्रोल इन नौजवानों से खत्म हो गया….. मैं कहता हूं कि पहले मैं लड़ूंगा बाद में तुम्हारा नंबर आएगा… मैं हिंदू भाइयों से खासतौर से कहना चाहता हूं कि मुझे उस वक्त से डर लगता है जिस दिन नौजवान कानून अपने हाथ में ले लेगा। जिस दिन ये नौजवान बेकाबू हो गया और कानून अपने हाथ में लेने को मजबूर हो गया तो तुम्हें हिंदुस्तान में कहीं पनाह नहीं मिलेगी… हिंदुस्तान का नक्शा बदल जाएगा। हम तो पैदाइशी लड़ाके हैं।’
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संबित पात्रा ने कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘वेलफेयर पार्टी को चलाने वाली जमात-ए-इस्लामी पार्टी जो UAPA के तहत बैन है, उसके साथ कांग्रेस का गठबंधन हुआ है। चंद दिन पहले कर्नाटक में एसडीपीआई जो पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) का पॉलिटिकल फ्रंट है, उसके साथ गठबंधन किया। इसी तरह बंगाल में हिंदुओं के खिलाफ जहर उगलने वाले अब्बास सिद्दिकी के इंडियन सेक्युलर फ्रंट के साथ गठबंधन कांग्रेस ने किया।
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram