उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मुलायम परिवार में सेंध लगा दिया है.कल अपर्णा यादव ने भी बीजेपी ज्वाइन करने के बाद तो वहीं मुलायम सिंह के साढ़ू और पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता आज कमल का फूल थाम सकते हैं.
प्रमोद गुप्ता मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता(अब साधना यादव) के बहनोई है वे औरेया जिले की बिधूना सीट से विधायक रह चुके हैं. समाजवादी पार्टी से वर्ष 2012 में इस सीट पर विधायक रहे प्रमोद कुमार गुप्ता उर्फ एलएस बीजेपी में शामिल हो जाएंगे
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram