Gorakhpur: बच्ची से रेप के आरोपी दिलशाद को पीड़िता के पिता ने गोली से उड़ाया

गोरखपुर में शुक्रवार को दीवानी कचहरी गेट पर नाबालिग से रेप के आरोपी दिलशाद हुसैन की गोली मारकर हत्‍या कर दी उसे पीड़ित लड़की के पिता ने गोली मार दी. दिलशाद जमानत पर रिहा चल रहा था और वह पहली तारीख पर कचहरी पहुंचा था पीड़िता का पिता उसे देख क्रोधित हो गया और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है


इस घटना के बाद हड़कंप मच गया.
हत्‍यारोपी गोरखपुर के बड़हलगंज क्षेत्र का रहने वाला है जबकि मारा गया शख्‍स दिलशाद हुसैन बिहार का रहने वाला था. पुलिस ने इस हत्यारोपी को पकड़ लिया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
इस घटना की पुष्टि करते हुए गोरखपुर पुलिस ने ट्वीट किया, “आज कलेक्ट्रेट परिसर के पास वादी भागवत निषाद द्वारा प्रतिवादी दिलशाद हुसैन को गोली मार दी गई। आरोपी को मय असलहा पकड़ लिया गया है। मृतक स्वयं आरोपित की नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोपित था। मौके पर सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं।”
यह घटना कचहरी गेट पर हुई. बताया जा रहा है कि आरोपी दिलशाद हुसैन कचहरी में एक वकील से मिलने आया था. इसी दौरान कचहरी के मेन गेट पर ही उसे गोली मार दी गई. आरोप है कि इस दौरान मौके पर कुछ पुलिसकर्मी मौजूद थे जो गोली चलते ही भाग खड़े हुए. इस सनसनीखेज हत्या के बाद जिस शख्‍स को गिरफ्तार किया गया है वह पीड़ित लड़की का पिता बताया गया है
जमानत पर बाहर था रेप का आरोपी दिलशाद 30 वर्षीय दिलशाद हुसैन नाबालिग से रेप के मामले में जमानत पर रिहा चल रहा था. इस केस में उसकी पहली तारीख थी. दिलशाद हुसैन ने अपने वकील को दोपहर फोन किया. कोविड प्रोटोकॉल के कारण वकील बाहर आकर उससे मिलने वाला था, इसी दौरान लड़की के पिता ने उसे देखते ही गोली चला दी.
दिन दहाड़े हुई इस वारदात से वहां हड़कंप मच गया.
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]