ख़ास बात
जितेंद्र नारायण त्यागी हाल ही में इस्लाम त्याग कर घर वापसी कर चुके हैं
उनकी पत्नी फरहा फातिमा को मौलानाओं ने मारपीट कर घर से निकाल दिया
फातिमा ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है
पत्नी की हत्या कर देंगे जिहादी, बचा लो’, वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी ने जेल से लगाई गुहार
जितेंद्र नारायण त्यागी के ट्वीट में यूपी पुलिस पर भी आरोप लगाए गए हैं. इसके अलावा ट्वीट में एक प्रार्थना पत्र भी शेयर किया गया है जिसमें त्यागी की पत्नी ने अपने साथ हुए घटनाक्रम के बारे में लिखा है.
मैं जेल में हूं, उधर मेरी पत्नी को मौलानाओ ने मारपीट कर अपने घर से बाहर निकाल दिया। उनका साथ दिया @Uppolice के मुसलमान ASI ज़ैदी ने।
आप लोग मेरे परिवार का साथ दें, जिहादी मेरी पत्नी की हत्या भी कर सकते हैं। वह मेरे परिवार को डरा रहे हैं। मैं जेल में बंद हूं, आप लोग ही न्याय करे pic.twitter.com/mG8b0PQfw6
— Jitendra Tyagi (@JitendraNTyagi) January 21, 2022
जितेंद्र नारायण त्यागी के ट्विटर अकाउंट से किया गया ट्वीटपत्नी की जान को खतरा बताकर यूपी पुलिस पर भी लगाया आरोप वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी ने जेल से अपनी पत्नी की हत्या की आशंका जताते हुए मदद की गुहार लगाई है. त्यागी ने आरोप लगाया है कि जिहादी उनकी पत्नी की हत्या कर देंगे. इसी के साथ त्यागी ने न्याय की मांग भी की है.
जानकारी के मुताबिक जितेंद्र त्यागी ने अपनी पत्नी फरहा फातिमा की हत्या की आशंका जताते हुए कई मौलानाओं के साथ यूपी पुलिस का भी इसमें शामिल होने का आरोप लगाया है और अपनी पत्नी की जान बचाने की गुहार भी लगाई है. वहीं लोगों से अपील भी की है पत्नी और पूरे परिवार को न्याय दिलाने में मदद करें.
हरिद्वार धर्म संसद के दौरान विवादित भाषण मामले में जेल में बंद जितेंद्र नारायण त्यागी की पत्नी पर हमले की शिकायत सामने आई है. जितेंद्र नारायण त्यागी के ट्विटर हैंडल से जानकारी मिली है कि उनकी पत्नी को कुछ इस्लामिक धर्मगुरुओं (मौलानाओं) ने मार-पीट कर घर से निकाल दिया है. ट्वीट में यूपी पुलिस के ASI जैदी पर मौलानाओं का साथ देने का आरोप लगाया गया है. जितेंद्र नारायण त्यागी पूर्व के वसीम रिजवी हैं और हाल ही में इस्लाम त्याग कर सनातन धर्म में घर वापसी कर चुके हैं.
जितेंद्र नारायण त्यागी की पत्नी फरहा फातिमा ने इस मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने सआदतगंज थाना अध्यक्ष को दिए शिकायत पत्र में लिखा है कि 20 जनवरी शाम साढ़े 5 बजे के आसपास मेरे घर में कुछ काम चल रहा था. इसमें मेरी ममेरी बहन निदा फातिमा पुत्री रईस हुसैन और अन्य निवासीगढ़ घर में कुछ काम करवा रही थी. अचानक से शमील शम्सी पुत्र शमशुल हसन उर्फ ताज, मीसम रिजवी पुत्र इब्ने हसन, शबाब असगर पुत्र गुलाम असगर, अब्बास नकी हुसैन उर्फ पुत्र शहजादे, गुलशन अब्बास पुत्र मुहम्मद हुसैन, शहजाद पुत्र तौफीक हुसैन, कियान रिजवी फैजी पुत्र इब्ने हसन उर्फ हुजूर मियां व सलमान मेरे घर में घुस आये और मेरी ममेरी बहन निदा का काम करने वाले बढाई से गाली-गलौज करने लगे.
फरहा फातिमा ने आगे बताया है कि SI जैदी ने जबरन मुझसे मेरे घर की चाबी ले ली और हम सबको घर से निकाल बाहर कर दिया. मैं एक अकेली मजबूर महिला हूं. मेरा एक सात साल का पुत्र है. मेरा पति जेल में है और फिलहाल मेरा कोई सहारा नहीं हैं. मैं किसी तरह अपना जीवन यापन कर रही हूं. इन हालातों में ऐसी घटना मेरे साथ होना घोर निंदनीय है. फातिमा ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है.
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram