बताते चलें, सोशल मीडिया पर सिंगर के निधन की खबरें तक फैलाई जा रही हैं. एक स्क्रीन शॉट सामने आया है जिसमें कहा गया है कि- ‘लता मंगेशकर जी अभी भी आईसीयू में हैं, झूठी खबरों पर विश्वास न करें, ऐसी खबरों को इग्नोर करें.
बीते 11 नवंबर को सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर सुबर ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. अस्पताल के सूत्र ने पीटीआई को बताया कि लता मंगेशकर को लगभग 2 बजे अस्पताल लाया गया. उन्होंने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी. हालांकि अब बताया जा रहा है कि 28 सितंबर को 90 वर्ष की हुईं गायिका अब भी अस्पताल में हैं.
मुंबई. भारत की स्वर कोकिला और भारत रत्न से सम्मानित पार्श्व गायिका लता मंगेशकर के परिवार ने कहा कि वह बिल्कुल स्वस्थ हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार उनके निधन को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है. जबकि लता मंगेशकर के परिवार ने ऑफ़ कैमरा बातचीत में एक न्यूज़ से कहा, “अफ़वाह आ रही है कई तरह की, लेकिन लता जी का स्वास्थ अब ठीक हो रहा है. डॉक्टर्स उनका ख़याल रख रहे हैं परिवार वालों ने कहा, “कोई भी परिवार हड़बड़ी में अपने घरवालों की अस्पताल से बीमारी में घर नहीं ले जाता, क्योंकि बेहतर इलाज तो अस्पताल में ही होगा. हमारी कोशिश है कि लता जी ठीक होकर स्वस्थ होकर घर जाएं और मीडिया से गुज़ारिश है लता जी का सम्मान करे अफ़वाह ना फैलाए यही नहीं, लता मंगेशकर की टीम ने भी उनकी हेल्थ को लेकर स्टेटमेंट जारी कर दिया है. इसमें भी कहा गया है कि उनकी हालत स्थिर बनी हुई हैं, बल्कि उनका स्वास्थ्य सुधर भी रहा है. सामाचार एजेंसी एएनआई पर जारी किए गए इस बयान में अफवाह ना फैलाने के लिए भी कहा गया है
इसके अलावा फिल्म निर्देशक मधुर भंडाकर ने भी लता मंगेशकर की हालत को स्थिर बताते हुए अफवाह ना फैलाने के लिए कहा.
हालांकि इसके ठीक उलट सोशल मीडिया में लता मंगेशकर को लेकर कई तरह की अफवाहों का मजमा लगा है. सोशल मीडिया पर लोग लगातार लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
गिनीज बुक में दर्ज है लता जी का नाम
स्वर साम्राज्ञी ने 28 सितंबर को अपना 90वां जन्मदिन मनाया था। उन्होंने करीब 30 हजार गाने गाए हैं। उन्होंने साल 1948 से 1974 के बीच 25 हजार से अधिक गाने गाए। वर्ष 1974 में गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्डस ने उन्हें इतिहास में सबसे अधिक गाने गाकर रिकार्ड दर्ज करवाने वाले कलाकार के रूप में स्थान दिया।
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram