सुल्तानपुर:दलित युवक को दबंगों ने तमंचे के बट से पीटा

खास बात
दलित युवक को दबंगों ने तमंचे के बट से पीटा
लहूलुहान युवक को चौकी इंचार्ज ने डांटकर भगाया
थाने पर भी नहीं हुई सुनवाई,एसपी के पास पहुंचा पीड़ित
बल्दीराय थाने के केवटली गांव से जुड़ा मामला

सुल्तानपुर-बाग में लकड़ी लाने गए युवक की गांव के ही कुछ दबंगों ने तमंचे के बट से पिटाई कर दी। लहूलुहान हालत में युवक केस दर्ज कराने के लिए चौकी पर गया तो चौकी इंचार्ज ने उसे डांट कर भगा दिया। थाने जाने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। शनिवार को पीड़ित युवक ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर केस दर्ज कराने के लिए गुहार लगाई है। मामला बल्दीराय थाने के केवटली गांव से जुड़ा है।गांव निवासी दलित युवक संदीप कुमार बीते बृहस्पतिवार की शाम को गांव के दक्षिण में स्थित बाग में लकड़ी लाने गया था। आरोप है कि गांव के ही कुछ दबंगों ने तमंचे की बट से संदीप की पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल संदीप लहूलुहान हालत में वलीपुर चौकी गया। पीड़ित का केस दर्ज करने के बजाए चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ओझा ने उसे डांट कर भगा दिया। दूसरे दिन शुक्रवार को संदीप कुमार केस दर्ज कराने के लिए बल्दीराय थाने गया लेकिन पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया। शनिवार को पीड़ित संदीप कुमार पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा और दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर न्याय दिलाने के लिए गुहार लगाई।

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]