कानपुर बस एक्सीडेंट :बेकाबू बस ने राहगीरों को रौंदा, पांच की मौत, कई घायल

कानपुर के घंटाघर से टाटमिल की ओर आ रही तेज रफ्तार ई-बस पुल से नीचे उतरते ही अनियंत्रित हो गई। पहले बस ने एक रिक्शा को टक्कर मारी। ई रिक्शा को भी अपने चपेट में ले लिया। माना जा रहा है कि बस चालक ने शराब पी रखी थी।
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार रात एक अनियंत्रित इलेक्ट्रिक बस की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं. कानपुर (पूर्वी) के डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि यह हादसा टाट मिल चौराहे के पास हुआ. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अनियंत्रित इलेक्ट्रिक बस ने कई वाहनों और राहगीरों को रौंद दिया. हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक बस टाट मिल चौराहे के समीप अनियंत्रित हो गई और बिजली के खंभे से टकराने के बाद सामने खड़ी गाड़ियों में टक्कर मार दी. इसके बाद बेकाबू बस ने सामने से आ रहे कई राहगीरों को रौंद दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ओम बिरला , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने दुर्घटना में जान गंवाने वालों के प्रति शोक व्यक्त किया है.


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ‘कानपुर से सड़क हादसे का बहुत ही दुखद समाचार प्राप्त हुआ. मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले
पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) प्रमोद कुमार ने बताया कि हादसे में छह लोगों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्होंने कहा कि चार घायलों को कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि कुछ लोगों को लाला लाजपत राय (एलएलआर) अस्पताल में भर्ती कराया गया। डीसीपी ने बस दुर्घटना में कई कारों और कई बाइकों के क्षतिग्रस्त होने की पुष्टि की और कहा कि बस के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में रेल-बाजार पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.
मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोमवार को ट्वीट किया, परमपिता दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोक संतप्त परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें। घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने हेतु प्रशासन को निर्देश दे दिए गए हैं।

Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]