कानपुर के घंटाघर से टाटमिल की ओर आ रही तेज रफ्तार ई-बस पुल से नीचे उतरते ही अनियंत्रित हो गई। पहले बस ने एक रिक्शा को टक्कर मारी। ई रिक्शा को भी अपने चपेट में ले लिया। माना जा रहा है कि बस चालक ने शराब पी रखी थी।
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार रात एक अनियंत्रित इलेक्ट्रिक बस की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं. कानपुर (पूर्वी) के डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि यह हादसा टाट मिल चौराहे के पास हुआ. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अनियंत्रित इलेक्ट्रिक बस ने कई वाहनों और राहगीरों को रौंद दिया. हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक बस टाट मिल चौराहे के समीप अनियंत्रित हो गई और बिजली के खंभे से टकराने के बाद सामने खड़ी गाड़ियों में टक्कर मार दी. इसके बाद बेकाबू बस ने सामने से आ रहे कई राहगीरों को रौंद दिया.
कानपुर के बाबूपुरवा इलाके में हुए सड़क हादसे के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ है। इसमें जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। इसके साथ ही मैं इस दुर्घटना में घायल सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
— Narendra Modi (@narendramodi) January 31, 2022
कानपुर में सड़क हादसे में कई लोगों की मृत्यु अत्यंत पीड़ादायक है। ईश्वर मृतकों की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। मेरी गहन संवेदनाएँ पीड़ित परिजनों के साथ हैं। दुर्घटना में घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
— Om Birla (@ombirlakota) January 31, 2022
कानपुर में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है।
परमपिता दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोक संतप्त परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें।
घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने हेतु प्रशासन को निर्देश दे दिए गए हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 31, 2022
कानपुर में हुआ सड़क हादसा बेहद दुखद है। जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उन्हें मेरी शोक संवेदनाएँ। घायलों के शीघ्र ठीक होने की कामना करता हूँ।
कांग्रेस साथियों से अपील है कि हर संभव मदद करें।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 31, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ओम बिरला , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने दुर्घटना में जान गंवाने वालों के प्रति शोक व्यक्त किया है.
#Police_Commissionerate_Kanpur_Nagar के घण्टाघर से टाटमील चौराहे के बीच हुयी घटना व की गयी कार्यवाही के सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त पूर्वी @dcpekanpur द्वारा दी गयी बाइट।@Uppolice pic.twitter.com/QpGho35a0M
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) January 30, 2022
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ‘कानपुर से सड़क हादसे का बहुत ही दुखद समाचार प्राप्त हुआ. मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले
पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) प्रमोद कुमार ने बताया कि हादसे में छह लोगों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्होंने कहा कि चार घायलों को कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि कुछ लोगों को लाला लाजपत राय (एलएलआर) अस्पताल में भर्ती कराया गया। डीसीपी ने बस दुर्घटना में कई कारों और कई बाइकों के क्षतिग्रस्त होने की पुष्टि की और कहा कि बस के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में रेल-बाजार पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ट्वीट किया, परमपिता दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोक संतप्त परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें। घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने हेतु प्रशासन को निर्देश दे दिए गए हैं।
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram