दिल्ली- वित्त मंत्री ने संसद में बजट 2022-23 पेश किया

खास बात
PM मोदी बोले – बजट लोगों के अनुकूल और प्रगतिशील
कॉर्पोरेट टैक्स को 18 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी किया
डिजिटल करंसी पर 30 फीसदी टैक्स
इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया।

Union Budget 2022 Latest Updates: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज देश का आम बजट पेश किया. इसके बाद पीएम मोदी ने बजट को लोगों के अनुकूल और प्रगतिशील बताया है. बजट में टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे मिडिल क्लास जरूर मायूस होगी.
इसके अलावा क्रिप्टोकरंसी से होने वाली इनकम पर 30 फीसदी टैक्स लगा दिया गया है. सीतारमण ने कहा कि इस बजट से अगले 25 सालों की बुनियाद रखी जाएगी. इस बजट में 16 लाख नौकरियां देने का वादा किया गया है. Budget 2022 में निर्मला सीतारमण ने क्या-क्या ऐलान किए यहां जानिए.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा है कि 2022-23 में RBI लाएगा डिजिटल करेंसी लेकर आएगा. साथ ही 5G मोबाइल सेवाओं को शुरू करने के लिए 2022 में स्पेक्ट्रम की नीलामी की जाएगी.

बजट से यूपी को प्रमुख तौर पर क्या-क्या मिला?
सेंट्रल टैक्स से यूपी को कुल 1,46,498 करोड़ रुपये मिलेगा. फिनांस कमीशन से 15 हज़ार 3 करोड़ मिलेंगे. स्वच्छ भारत मिशन के लिए 1900 करोड़ मिलेंगे. जल जीवन मिशन के लिए 13 हज़ार करोड़, रोड हाइवे के लिए 16 हज़ार 300 करोड़, जल संसाधन के लिए 957 करोड़ और समग्र शिक्षा के लिए 6241 करोड़ रुपये मिलेंगे.

Budget 2022: इनकम टैक्स छूट न देने पर वित्त मंत्री ने दिया ये जवाब: वित्त मंत्री ने कहा कि हमने 2 साल से एक भी टैक्स नहीं लगाया है. पिछली बार प्रधानमंत्री मोदी का आदेश था कि घाटा कितना भी क्यों न हो, महामारी के दौर में जनता पर टैक्स का बोझ नहीं लादना है. इस बार भी हमने पीएम का यही आदेश माना. यही वजह रही कि हमने महामारी की वजह से सरकार के सामने मौजूद मांग और चुनौतियों के बावजूद टैक्स के जरिए राहत ढूंढने की कोशिश नहीं की है.
Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं, LIC का आईपीओ लाने की पूरी तैयारी: देश का बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि इस बजट में आम लोगों का ध्यान रखा गया है. ‘आजतक’ के सवाल पर वित्त मंत्री ने कहा कि विनिवेश को लेकर सरकार की मंशा प्रगतिशील है. योजना के मुताबिक एलआईसी का विनिवेश किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने बताया कि LIC का आईपीओ लाने की पूरी तैयारी है. वहीं, उन्होंने कहा कि एयर इंडिया के विनिवेश की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.

Budget 2022 पर पीएम मोदी का संबोधन: बजट पर पीएम मोदी ने कहा कि ये बजट 100 साल की भयंकर आपदा के बीच, विकास का नया विश्वास लेकर आया है. ये बजट, अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ ही सामान्य मानवी के लिए, अनेक नए अवसर बनाएगा. पीएम ने कहा कि ये बजट अधिक बुनियादी ढांचा, अधिक निवेश, अधिक विकास और और अधिक नौकरियों की नई संभावनाओं से भरा हुआ है. इससे ग्रीन जॉब्स का भी क्षेत्र और खुलेगा पीएम ने आगे कहा कि हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, नॉर्थ ईस्ट जैसे क्षेत्रों के लिए पहली बार पर्वतमाला योजना शुरू की जा रही है. ये योजना पहाड़ों पर ट्रांसपोर्टेशन की आधुनिक व्यवस्था का निर्माण करेगी. कहा गया कि किसानों के कल्याण के लिए भी महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. यहां उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल में गंगा किनारे, नैचुरल फॉर्मिंग को प्रोत्साहन दिया जाएगा इसका जिक्र किया पीएम ने कहा कि कल बीजेपी ने सुबह 11 बजे बजट और आत्मनिर्भर भारत पर बात करने के लिए उन्हें आमंत्रित किया है. तब वह इसपर विस्तार से बात करेंगे.

Budget: मिडिल क्लास को टैक्स से राहत क्यों नहीं? महाभारत के श्लोक से जवाब :
बजट में मिडिल क्लास को टैक्स से राहत नहीं दी गई है. नई टैक्स स्लैब की राह तक रहे लोगों को कुछ नहीं मिला. ऐसा क्यों नहीं किया गया? इसकी तरफ इशारा करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महाभारत का श्लोक पढ़ा था.
राहुल गांधी की टिप्पणी पर वित्त मंत्री ने किया पलटवार:
बजट 2022 पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पलटवार किया. वित्त मंत्री ने कहा, मुझे उन लोगों पर तरस आता है जो तुरंत प्रतिक्रिया दे देते हैं, सिर्फ इसलिए कि ट्विटर पर कुछ डालना चाहते हैं, इससे कोई फायदा नहीं होता. राहुल गांधी को पहले कांग्रेस शासित राज्यों में कुछ करना चाहिए, फिर इसके बारे में बात करनी चाहिए. बता दें कि राहुल गांधी ने इसे मोदी सरकार का ‘जीरो सम बजट’ बताया. राहुल गांधी ने कहा, इस बजट में नौकरीपेशा, मिडिल क्लास के लिए, गरीबों के लिए, बेरोजगारों के लिए, किसानों के लिए और MSMEs के लिए कुछ नहीं है.

Budget 2022: जेपी नड्डा बोले- ये आम लोगों का बजट है
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि यह पहाड़ी क्षेत्रों के विकास को समर्पित बजट है. यह अगले 25 साल की बुनियाद रखने वाला आम बजट है. आधारभूत संरचना को नया आयाम देते हुए यह बजट सभी वर्गों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बजट है. उन्होंने कहा कि यह महज एक साल के लिए नहीं बल्कि अगले 25 साल की बुनियाद रखने वाला ब्लूप्रिंट है. ऐसे सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी और हर क्षेत्र के कल्याण के प्रति समर्पित आम बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बधाई की पात्र हैं.

Budget: मिडिल क्लास को टैक्स से राहत क्यों नहीं? महाभारत के श्लोक से जवाब: बजट में मिडिल क्लास को टैक्स से राहत नहीं दी गई है. नई टैक्स स्लैब की राह तक रहे लोगों को कुछ नहीं मिला. ऐसा क्यों नहीं किया गया? इसकी तरफ इशारा करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महाभारत का श्लोक पढ़ा था

सरकार की 1 रुपये की कमाई में 35 पैसा उधार का
बजट दस्तावेज के मुताबिक, सरकार की 1 रुपये की कमाई में 35 पैसा उधार का है. वहीं, उसका 20 पैसा ब्याज का भुगतान करने में चला जाता है. सरकार की कमाई में 15 पैसा आम आदमी के इनकम टैक्स का होता है, लेकिन बजट में इसे ही कुछ राहत नहीं मिली।

Budget 2022: क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा?
Posted by :- Vishnu Rawal
बजट 2022 में क्या सस्ता, क्या महंगा किया गया है यहां जान लीजिए. फोन चार्जर, रत्न आभूषण सस्ते हो गए हैं. वहीं आर्टिफिशल गहने महंगे होंगे.

Indian Budget 2022 के बाद बाजार में उथल-पुथल
बजट 2022 पेश किए जाने के बाद से शेयर बाजार में उथल-पुथल जारी है. निफ्टी ऊपरी स्तर से 190 प्वाइंट फिसल गया है. वहीं सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है.
Indian Budget 2022: रत्न और आभूषण पर कस्टम ड्यूटी घटी: सीतारमण ने बताया कि इलेक्ट्रोनिक्स पर लगने वाले टैक्स में छूट मिलेगी. वहीं रत्न और आभूषण पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 5 फीसदी कर दी गई है. नकली गहनों पर कस्टम ड्यूटी 400 रुपये प्रति किलो रहेगी. स्टील के स्क्रैप पर कस्टम ड्यूटी एक और साल के लिए बढ़ाई जा रही है. इसके अलावा खेती से जुड़े सामान को सत्ता किया जाएगा.

Union Budget 2022 Live: कॉर्पोरेट टैक्स को घटाया गया
सरकार ने कॉर्पोरेट टैक्स को 18 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी करने का ऐलान किया है. दिव्यागों को भी कर राहत का ऐलान किया गया है. इसके अलावा राज्य सरकार के कर्मचारियों के सामाजिक सुरक्षा लाभों में मदद करने और उन्हें केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर लाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों की कर कटौती की सीमा 10% से बढ़ाकर 14% की जाएगी.
Indian Budget 2022: राज्यों को मिलेगा ब्याज मुक्त कर्ज
निर्मला सीतारमण ने कहा कि राज्यों की मदद के लिए 1 लाख करोड़ रुपये दिए जाएंगे. इसमें राज्यों को 50 साल के लिए बगैर ब्याज कर्ज भी दिया जाएगा.
नए टैक्स रिफॉर्म लाने की योजना: नए टैक्स रिफॉर्म लाने की योजना है. अगले 2 एसेसमेंट साल तक अपडेटेड ITR संभव होगी.

Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]