उत्तर प्रदेश में आज यानी मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए लखनऊ में भाजपा के घोषणापत्र ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ का विमोचन किया… बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा का संकल्प पत्र जारी कर दिया है। इस दौरान संकल्प पत्र कमेटी के मुखिया और कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये संकल्प पत्र सभी के सुझाव से तैयार किया गया है। हमारे कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर लोगों से उनकी राय लिए थे..
इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा भाजपा ने अगले 5 सालों के लिए उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ नागरिकों के जीवन में परिवर्तन करने के अपने लक्ष्य को लेकर अपना नया लोक कल्याण सकंल्प पत्र जारी किया है.
बीजेपी का दावा, 92 फीसदी वादों को हमने पांच साल में पूरा किया
गृहमंत्री अमित शाह ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए पलटवार किया. अमित शाह ने कहा कि कुछ दिन पहले अखिलेश यादव हमारे संकल्प पत्र को लहराते हुए पूछ रहे थे कि इसमें से भाजपा ने कितना पूरा किया? आज हम उसका जवाब दे रहे हैं. 2017 में हमने जो संकल्प पत्र जारी किया था, उनमें से 92% वादों को हमने पांच साल में पूरा किया.
योगी जी ने लगभग 86 लाख लघु और सीमांत किसानों का 36 हज़ार करोड़ रुपए का कर्ज़ा माफ किया है और लगभग 4.72 लाख करोड़ रुपए श्रण किसानों को उपलब्ध कराने का काम किया है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में किसानों और खेती के लिए बहुत काम किए गए हैं। प्रधानमंत्री ने किसानों के लिए हर साल 6,000 रुपए उनके अकाउंट में भेजने का काम किया है, जिससे छोटे और मंझले किसानों को श्रण मुक्त होने का फायदा मिला है.
आर्थिक विकास हो, इन्फ्रास्ट्रक्चर के काम हो, सुशासन या सलामती देना हो, गरीब कल्याण के काम हो या शिक्षा का क्षेत्र हो, हमने हर क्षेत्र में हमारे सभी संकल्पों को पूरा किया है और हम आगे भी इसी इतिहास को बरकरार रखेंगे .
घोषणा पत्र के लिए बीजेपी ने मांगे थे सुझाव
आपको बता दें कि बीजेपी के घोषणा पत्र का नाम ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ है. इसमें विपक्ष की तरह मुफ्त में कुछ भी बांटने की बात नहीं की गई है. बीजेपी ने अपने चुनाव घोषणा पत्र को ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ नाम दिया है. इसके लिए बीजेपी ने ‘सुझाव आपका, संकल्प हमारा’ के नाम से अभियान चलाकर लोगों से सुझाव मांगे थे. इस संकल्प पत्र में सरकार के खर्च और सरकारी खजाने की हकीकत के बीच संतुलन बनाए रखने का प्रयास किया गया है.
घोषणापत्र के साथ-साथ बीजेपी ने ‘कर के दिखाया है’ नाम से नया चुनावी गाना भी लॉन्च किया. इसमें करके दिखाएगी, बीजेपी आएगी लाइन भी है.
बीजेपी के लोक कल्याण संकल्प पत्र में क्या है खास
-हर घर में एक व्यक्ति को नौकरी
-अन्नपूर्णा योजना के तहत सस्ता राशन
-एक निश्चित मानदंड के तहत लड़कियों के लिए स्कूटी
-छात्रों के लिए टैबलेट और स्मार्ट फोन योजना
-किसानों के लिए फसल बीमा योजना
-किसानों को सिंचाई के लिए फ्री सोलर पंप
यूपी बीजेपी संकल्प पत्र में बड़ी घोषणाएं
किसान सम्मान निधि को सीमांत और छोटे किसानों के लिए दुगुना किया जाएगा,कॉलेज जाने वाली छात्राओं और कामकाजी महिलाओं को स्कूटी दी जाएगी,छात्रों को लेपटॉप दिया जाएगा, उज्ज्वला स्कीम के तहत तीन मुफ़्त सिलेंडर हर वर्ष दिए जाएंगे.
घोषणा पत्र जारी करने के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने प्रदेश के हर तबके तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाया है. सीएम योगी ने कहा कि, 2012 से 2017 के बीच UP में 700 से अधिक दंगे हुए, सैकड़ों लोग मारे गए. महीनों तक UP में कर्फ्यू रहता था. व्यापारी पलायन करते थे और बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं. आज 5 साल बाद UP में दंगे समाप्त हुए हैं. यूपी में आज कर्फ्यू नहीं बल्कि धूम-धड़ाके से कांवड़ यात्रा निकलती है.
सीएम योगी ने आगे कहा कि, बीजेपी की डबल इंजन की सरकार में अब निर्धन अपने इलाज के खर्च से चिंतामुक्त हुआ है.आदरणीय प्रधानमंत्री की कृपा से ‘आयुष्मान भारत’ के अंतर्गत यूपी के 07 करोड़ नागरिकों को ₹5 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिली है. अकेले जेवर क्षेत्र में ही 18,246 लोग इस सुविधा के धारक हैं.
भाजपा ने अगले 5 सालों के लिए उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ नागरिकों के जीवन में परिवर्तन करने के अपने लक्ष्य को लेकर अपना नया लोक कल्याण सकंल्प पत्र जारी किया है.
आज जब उत्तर प्रदेश में भाजपा के 5 साल बीत रहे हैं तो हम कह सकते हैं कि आज उत्तर प्रदेश में कानून का राज है। आज हर बहन, बेटी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकती है
आज शाम थमेगा प्रचार अभियान
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज शाम प्रचार अभियान थम जाएगा. पहले चरण में प्रदेश के 11 जिलों शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा और अलीगढ़ की कुल 58 सीटों के लिए 10 फरवरी को मतदान होगा. यूपी में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram