लखनऊ में विस्फोट की रची थी साजिश अल कायदा के आतंकी को NIA ने किया गिरफ्तार,

NIA ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अल-कायदा द्वारा IED विस्फोट करने की साजिश में तौहीद अहमद शाह नामक अल-कायदा (AQIS/AGH) के एक सदस्य को गिरफ़्तार किया था। इससे पहले NIA ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ़्तार किया था जिनके खिलाफ 5 जनवरी 2022 में चार्जशीट दाखिल की गई थी।
NIA के अधिकारी के मुताबिक तौहीद पर आरोप था कि वो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहा था और साथ ही वो आतंकी संगठन अल कायदा की विंग अंसार गजवातुल हिंद (AGH) के लिए भर्ती भी कर रहा था.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने लखनऊ में IED ब्लास्ट की साजिश रच रहे आतंकी संगठन अल कायदा के एक ऑपरेटिव को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को NIA के एक अधिकारी ने ये जानकारी दी. NIA के अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम तौहीद अहमद शाह है, जो कि जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले का रहने वाला है और इसे सोमवार को गिरफ्तार किया गया है. तौहीद पर आरोप हैं कि वो लखनऊ में बड़े विस्फोट की साजिश रच रहा था और इसके लिए वो राज्य में आतंकियों की भर्ती भी कर रहा था.


NIA अधिकारी ने आगे बताया कि उत्तर प्रदेश के आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) ने पिछले साल जुलाई में गोमतीनगर पुलिस स्टेशन में आरोपी तौहीद के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. तौहीद पर आरोप था कि वो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहा था और साथ ही साथ आतंकी संगठन अल कायदा की विंग अंसार गजवातुल हिंद (AGH) के लिए भर्ती भी कर रहा था.
उपलब्ध करा रहा था हथियार और विस्फोटक
इससे पहले NIA ने पांच और आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया था. राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि तौहीद AGH के नाम पर भर्ती करने और आतंकी घटना की साजिश रचने के इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड है. NIA अधिकारी का कहना है कि तौहीद ही उत्तर प्रदेश में आतंकी हमले कि लए हथियार और विस्फोटक उपलब्ध करा रहा था. अधिकारी ने बताया कि इस मामले में जांच जारी है.
पिछले साल जुलाई महीने में उत्तर प्रदेश ATS द्वारा गोमतीनगर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराए जाने के बाद जुलाई के आखिर में ये मामला NIA के पास चला गया था. NIA ने मामले की आगे पड़ताल की और इस आतंकी साजिश का खुलासा किया.

Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]