UttarPradeshElections2022: आज, 11 जिलों की 58 सीटों पर 623 प्रत्याशी मैदान में यूपी में पहले चरण का मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हुए। आज 58 सीटों पर मतदान हो रहे हैं।
पहले चरण में केंद्रीय सुरक्षा बलों की 796 कंपनियां तैनात की गई हैं. इनमें से 724 कंपनियां बूथ ड्यूटी पर. 15 कंपनियां स्ट्रॉन्ग रूम सिक्योरिटी पर और 5 कंपनियां ईवीएम सिक्योरिटी पर, जबकि 66 कंपनियां लॉ एंड ऑर्डर ड्यूटी पर तैनात रहेंगी. इसके अलावा यूपी पुलिस की ओर से PAC की 27 कंपनियां पहले चरण में तैनात की गई हैं.
खास बात
पहले चरण में 623 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
58 सीटों में से 12 सीटें संवेदनशील

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए आज मतदान होना है. इस चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग होगी. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. कोरोना के चलते चुनाव आयोग ने मतदान को एक घंटे बढ़ाने का फैसला किया है. 58 सीटों में से 12 सीटें संवेदनशील हैं. ये सीटें खैरागढ़, फतेहाबाद, आगरा दक्षिण, बाह, छाता, मथुरा, सरधना, मेरठ शहर, छपरौली, बड़ौत, बागपत और कैराना हैं. पहले चरण में 898 मोहल्ले और 5535 पोलिंग सेंटर संवेदनशील रखे गए हैं.

सुरक्षाबलों की 796 कंपनियां रहेंगी तैनात

पहले चरण में केंद्रीय सुरक्षा बलों की 796 कंपनियां तैनात की गई हैं. इनमें से 724 कंपनियां बूथ ड्यूटी पर. 15 कंपनियां स्ट्रॉन्ग रूम सिक्योरिटी पर और 5 कंपनियां ईवीएम सिक्योरिटी पर, जबकि 66 कंपनियां लॉ एंड ऑर्डर ड्यूटी पर तैनात रहेंगी. इसके अलावा यूपी पुलिस की ओर से PAC की 27 कंपनियां पहले चरण में तैनात की गई हैं. पुलिस के 9464 इंस्पेक्टर और एसआई रैंक अधिकारी, 59030 कॉन्स्टेबल, 48,136 होमगार्ड , 505 पीआरडी जवान और 6061 गांवों के चौकीदार को पहले चरण की चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है.
इनमें से 25% दागी उम्मीदवार मैदान में
पहले चरण में 58 सीटों पर 623 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. एडीआर ने इनमें से 615 उम्मीदवारों के हलफनामों का एनालिसिस किया है. इनमें से 25% यानी 156 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से 20% उम्मीदवारों यानी 121 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

सपा के 75% उम्मीदवार दागी नेता
पहले चरण में सपा के सबसे ज्यादा 28 उम्मीदवारों में से 21 (75%) पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके बाद दूसरा नंबर आरएलडी का आता है. आरएलडी ने 57 उम्मीदवारों में से 29 यानी (51%) दागियों को टिकट दिया है. इसके अलावा बीजेपी के 58 उम्मीदवारों में से 36% यानी 21 उम्मीदवार दागी हैं. वहीं, बसपा के 56 में से 19 और आम आदमी पार्टी के 52 में से 8 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

पहले चरण में योगी सरकार के 9 मंत्री मैदान में
पहले चरण में योगी सरकार के 9 मंत्री मैदान में हैं. सुरेश राणा (थाना भवन), श्रीकांत शर्मा (मथुरा), संदीप सिंह (अतरौली), अतुल गर्ग (गाजियाबाद), अनिल शर्मा (शिकारपुर), कपिल देव अग्रवाल (मुजफ्फरनगर), दिनेश खटीक (हस्तिनापुर), डॉ जीएस धर्मेश (आगरा कैंट), लक्ष्मी नारायण (छाता) से चुनाव मैदान में हैं.

पहले चरण की ज्यादातर सीटें बीजेपी के पास थीं

पहले चरण में जिन विधानसभा सीटों पर चुनाव हैं वो कभी बसपा, फिर सपा का गढ़ रही हैं. लेकिन पिछले चुनाव में जाटलैंड की आब-ओ-हवा और समीकरण कुछ ऐसे बदले कि बीजेपी का इन सीटों पर कब्जा हो गया.
2017 में क्या थे इन 58 सीटों के नतीजे ?

2017 चुनाव नतीजों की बात करें तो जिन 58 सीटों पर पहले चरण में मतदान होना है, उनमें से 53 पर बीजेपी को जीत मिली थी. जबकि 2-2 सीटों पर बसपा और सपा ने जीत हासिल की थी. वहीं, 1 सीट रालोद के कब्जे में गई थी.

गौतमबुद्ध नगर :ड्रोन कैमरों से निगरानी

गौतमबुद्ध नगर में भी मतदान को लेकर सारी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं. पुलिस और प्रशासन के अफसर भी लगातार तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. गौतमबुद्ध नगर में 3 विधानसभा आती हैं. जिसमें नोएडा दादरी और जेवर विधानसभा शामिल हैं. गुरुवार को होने वाले मतदान के लिए गौतमबुद्ध नगर में 54 कंपनियों को सुरक्षा में लगाया गया है. 8 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी, 3 हजार से ज्यादा होमगार्ड तैनात किए गए हैं. 15 ड्रोन कैमरों से सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी है।
इन नेताओं की साख भी दांव पर
पहले चरण में राजनीति में लंबी पारी खेलने वाले अवतार सिंह भड़ाना, चौधरी बाबू लाल और उत्तराखंड की राज्यपाल रहीं बेबी रानी मौर्य की भी परीक्षा होगी.
– यूपी के गन्ना मंत्री सुरेश राणा शामली जिले के थाना भवन से भाजपा के उम्मीदवार हैं. उनके खिलाफ सपा-रालोद गठबंधन से अशरफ अली और बसपा के जहीर मलिक ताल ठोंक रहे है.
-ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा मथुरा शहर सीट से विधायक हैं. इस बार फिर वह चुनाव मैदान में हैं. इस बार उनकी लड़ाई फिर कांग्रेस के प्रदीप माथुर और बसपा के एसके शर्मा से होगी.
– गाजियाबाद सीट से योगी कैबिनेट के मंत्री अतुल गर्ग चुनावी मैदान में हैं. उनके खिलाफ सपा-रालोद से विशाल वर्मा बसपा के कृष्ण कुमार और कांग्रेस के सुशांत गोयल मैदान में है.
– कल्याण सिंह के पौत्र संदीप सिंह अतरौली विधानसभा सीट से मैदान में है उनके खिलाफ सपा गठबंधन से वीरेश यादव बसपा से डाक्टर ओमवीर कांग्रेस से धर्मेंन्द्र कुमार चुनाव लड़ रहे है.
– भाजपा सरकार में डेयरी व पशुपालन मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के खिलाफ रालोद के तेजपाल सिंह बसपा से सोनपाल सिंह और कांग्रेस से पूनम देवी मैदान में है.
– बुलन्दशहर की शिकारपुर विधानसभा सीट को भाजपा का गढ़ माना जाता रहा है. इस सीट पर भाजपा ने पांच बार जीत दर्ज की है। इस सीट से वन एवं पर्यावरण मंत्री अनिल शर्मा बुलंदशहर जिले की शिकारपुर विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं. यहां पर सपा रालोद गठबंधन ने किरनपाल सिंह, बसपा ने मोम्मद रफीक और कांग्रेस ने जियाउर रहमान के अपना प्रत्याशी बनाया है.
– मुजफ्फरनगर से योगी सरकार में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल के खिलाफ रालोद ने अजय, बसपा ने पुष्कर पाल और कांग्रेस ने सुबोध शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है.
– राज्यमंत्री दिनेश खटीक मेरठ की हस्तिनापुर विधानसभा से मैदान में है. उनके खिलाफ सपा ने योगेष वर्मा तो बसपा ने संजीव कुमार जाटव वहीं कांग्रेस ने अर्चना गौतम को मैदान में उतारा है.
– समाज कल्याण राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश सरकार के खिलाफ सपा कुंवर चंद बसपा ने भारतेंदु अरूण और सिंकदर वाल्मिकी को प्रत्याशी बनाया है.
सुहास एल.वाई., ज़िलाधिकारी, गौतमबुद्धनगर : हम जनता से अपील करना चाहते हैं कि अपने घर से निकलकर वोट डालने आएं। हमें 90% मतदान करना है, मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि निर्वाचन आयोग और प्रशासन की तरफ से आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं ।

गाजियाबाद में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान चल रहे हैं। तस्वीरें पोलिंग बूथ कवि नगर विधानसभा, मुरादनगर से हैं।

Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]