CBI ने TMC नेता शेख सूफियान और 18 अन्य के खिलाफ दर्ज की FIR. हिन्दू लड़की से हुए कथित बलात्कार के मामले में दर्ज हुई FIR

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद हिन्दू लड़की से हुए कथित बलात्कार के मामले में दर्ज हुई FIR

नंदीग्राम में पश्चिम बंगाल के चुनावी एजेंट शेख सुफियान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. हिंसा के मामले में सुप्रीम कोर्ट से अग्रिम जमानत मिलने के बाद अब उन पर एक महिला से दुष्कर्म करने की कोशिश करने का आरोप लगा है.
नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( ममता बनर्जी के चुनाव एजेंट ) के चुनावी एजेंट शेख सुफियान (Seikh Suphiyan) का एक के बाद एक मामले में नाम सामने आ रहा है. इस बार रेप (Rape) के प्रयास के मामले में सूफियान का नाम शामिल किया गया है. इस मामले में सेख सुफियान सहित 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. चुनाव बाद हिंसा मामले में तृणमूल (टीएमसी) नेता का नाम है. सीबीआई मामले की जांच कर रही है. विधानसभा चुनाव के बाद राज्य भर में राजनीतिक हिंसा की कई घटनाएं हुई हैं. चुनाव के बाद हुई हिंसा के मामले की जांच सीबीआई कर रही है. बता दें कि चुनाव बाद हिंसा के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को ही शेख सुफियान की अग्रिम जमानत मंजूर की है. इसके पहले इस मामले में उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी.
विधानसभा चुनाव के नतीजे 2 मई को जारी किए गए थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना चुनाव परिणाम घोषित होने के एक दिन बाद की है. उस समय नंदीग्राम समेत पूर्वी मिदनापुर में कई जगहों पर सत्तारूढ़ दल के खिलाफ तोड़फोड़ और मारपीट के आरोप लगाए गए थे. 3 मई को नंदीग्राम में एक घर में घुसकर गृहिणी से दुष्कर्म का प्रयास किया गया और शेख सूफियान उस मामले के आरोपियों में से एक है.
शेख सुफियान के खिलाफ लगातार लगते रहे हैं आरोप


बता दें कि विधानसभा चुनाव के नतीजे इसी साल 2 मई को घोषित किए गए थे. बीजेपी का आरोप है कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस चुनाव के बाद अपने कार्यकर्ताओं और सदस्यों को चुन-चुन कर निशाना बना रही है. बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगातार हमले हो रहे थे. उनके घर लूट लिए गए. अपनी जान के डर से, उन्हें दूसरी जगह शरण लेनी पड़ी है. यहां तक कि महिलाओं पर भी शोषण करने का आरोप लगा है.
शेख सुफियान थे नंदीग्राम में ममता बनर्जी के चुनावी एजेंट
ममता बनर्जी ने विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम से चुनाव लड़ा था. उनके चुनाव एजेंट शेख सूफियान थे. ममता बनर्जी उस चुनाल में शुभेंदु अधिकारी से हार गई थी. उसके बाद सत्ता पक्ष का नाम उस इलाके में तोड़फोड़ की कई घटनाओं में शामिल होने का आरोप लगा था. चुनाव के बाद हुई हिंसा में नंदीग्राम में ममता बनर्जी के चुनावी एजेंट शेख सूफियान का नाम उछला था. सीबीआई ने सुफियान को पूछताछ के लिए तलब किया था. हालांकि नंदीग्राम के टीएमसी नेता अपनी बीमारी का कारण बताते हुए सीबीआई कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए. सुफियान को हल्दिया सीपीटी गेस्टहाउस में हाजिर होना था, लेकिन बाद में उनके वकील स्वपन कुमार अधिकारी ने तृणमूल नेता के बीमारी प्रमाण पत्र के साथ एक लिखित याचिका दायर की थी.

Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]