उन्नाव के एक आश्रम के पास जमीन के नीचे दफन दलित लड़की की लाश मिली है. लड़की दो महीने पहले गायब हुई थी. लड़की के परिजनों ने सपा सरकार में मंत्री रहे स्व. फतेह बहादुर सिंह के बेटे पर अपहरण का आरोप लगाया था.
दो महीने पहले लापता हुई थी लड़की
पूर्व मंत्री के बेटे पर हत्या का आरोप
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में गुरुवार को बीते दो महीने से लापता दलित लड़की का शव बरामद किया गया है. ये लड़की बीते साल आठ दिसंबर से लापता थी.
गुरुवार को उन्नाव के कब्बा खेड़ा गांव में सपा सरकार में मंत्री रहे दिवंगत नेता फतेहबहादुर सिंह की खाली पड़ी ज़मीन को खोदकर लड़की का शव निकाला गया.
लड़की की माँ ने 9 दिसंबर को ही पुलिस पर सपा के दिवंगत नेता फतेहबहादुर सिंह के बेटे रजोल सिंह पर आरोप लगाते हुए एफ़आईआर दर्ज कराई थी. ये तहरीर अपहरण की धाराओं के तहत दर्ज की गई थी.
मामले में अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने कहा है, ‘बीते 8 दिसंबर 2021 को एक युवती के गायब होने की तहरीर मिली थी. तहरीर के बाद ही मुक़द्दमा दर्ज कर लिया गया था. सीओ सिटी जाँच कर रहे थे. सूत्रों के अनुसार जो तथ्य मिले उसके बाद यहाँ एक बॉडी प्राप्त हुई है. पोस्टमार्टम होने के बाद आगे की क़ानूनी कार्रवाई होगी.’
इस मामले पर प्रदेश में राजनीति गरम हो गई है.
यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्या ने कहा, ‘श्री अखिलेश यादव जी सपा नेता के खेत में दलित बेटी का शव बरामद, जब बेटी की माँ आपकी गाड़ी के सामने गिड़गिड़ा रही थी तो उनकी बात नहीं सुनी और सपा नेता को संरक्षण दिया. नई सपा में सपाइयों का हर घिनौना अपराध माफ करोगे, जाँचकर दोषी को दंड पीड़ित को न्याय दिलाने कसर नहीं छोड़ेंगे.’
वहीं,बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर कहा है, ‘’उन्नाव जिले में सपा नेता के खेत में दलित युवती का दफ़नाया हुआ शव बरामद होना अति-दुःखद व गंभीर मामला है. परिवार वाले पहले से ही उसके अपहरण व हत्या को लेकर सपा नेता पर शक कर रहे थे. राज्य सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए दोषियों के ख़िलाफ़ तुरंत सख़्त कानूनी कार्रवाई करे.
Mayawati ने समाजवादी पार्टी पर निशाना
उन्नाव जिले में सपा नेता के खेत में दलित युवती का दफनाया हुआ शव बरामद होना अति-दुःखद व गंभीर मामला। परिवार वाले पहले से ही उसके अपहरण व हत्या को लेकर सपा नेता पर शक कर रहे थे। राज्य सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए दोषियों के खिलाफ तुरन्त सख्त कानूनी कार्रवाई करे।
— Mayawati (@Mayawati) February 11, 2022
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘अखिलेश यादव जी सपा नेता के खेत में दलित बेटी का शव बरामद, जब बेटी की मां आपकी गाड़ी के सामने गिड़गिड़ा रही थी तो उनकी बात नहीं सुनना और सपा नेता का संरक्षण करोगे, नई सपा में सपाइयों का हर घिनौना अपराध माफ करोगे, जांचकर दोषी को दंड पीड़ित को न्याय दिलाने कसर नहीं छोड़ेंगे
श्री अखिलेश यादव जी सपा नेता के खेत में दलित बेटी का शव बरामद,जब बेटी की माँ आपकी गाड़ी के सामने गिड़गिड़ा रही थी तो उनकी बात नहीं सुनना और सपा नेता का संरक्षण करोगे,नई सपा में सपाइयों का हर घिनौना अपराध माफ करोगे,जाँचकर दोषी को दंड पीड़ित को न्याय दिलाने कसर नहीं छोड़ेंगे
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) February 11, 2022
क्या है पूरा मामला
दो महीने से अपनी बेटी के लिए दर-दर भटक रही मां को गुरुवार को उसकी बेटी की डेड बॉडी मिली. उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम में रहने वाली दलित महिला रीता की बेटी पूजा पिछले दिसंबर माह से गायब है. पीड़िता की मां ने 8 दिसंबर को कोतवाली में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज करवाई थी.
मां ने सपा के पूर्व राज्यमंत्री ओर सहकारी विभाग के चेयरमैन रहे स्व. फतेहबहादुर के बेटे राजू सिंह पर गायब करने का आरोप लगाया था. पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. परेशान मां अफसरों के चौखट पर न्याय की गुहार लगाती रही लेकिन किसी ने नहीं सुनी. 24 जनवरी को लखनऊ में अखिलेश यादव के गाड़ी के आगे मां कूद गई थी.
मामला गरमाया तो पुलिस ने 25 जनवरी को राजोल सिंह को जेल भेज दिया, जिसके बाद युवती का पता नहीं चल सका. बीते 4 फरवरी को पुलिस ने राजोल सिंह को पीसीआर रिमांड पर लेकर पूछताछ की लेकिन सफलता नहीं हासिल हुई. आज पुलिस को तमाम साक्ष्यों के आधार पर जानकारी हुई कि कब्बा खेड़ा के घर के बगल में ही युवती का शव गड़ा हुआ था. इस पर सदर कोतवाली पुलिस स्वाट टीम के सभी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर खुदाई शुरू करवाई. इसके बाद 4 फीट गड्ढा खोदने के बाद शव को बरामद कर लिया. परिजनों को सूचना मिलते ही कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची मां ने पुलिस पर आरोप लगाया. उनका कहना है कि अगर दरोगा जी हमारे साथ आ जाते तो हमारी बेटी जिंदा होती.
लड़की के पिता ने कहा कि हमारी लड़की की लाश दिव्यानंद आश्रम में मिली है, दिव्यानंद आश्रम में मेरी लड़की कैद थी, तब प्रेम नारायण दीक्षित दरोगा थे, यहां उन्होंने दरवाजा नहीं खुलवाया था, उन्हीं का हाथ है, प्रेम नारायण दीक्षित और राजोल सिंह ने मिलकर हमारी लड़की को मरवा दिया है.
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि पहले गुमशुदगी दर्ज की गई थी, विवेचना के क्रम में गुरुवार को ये डेड बॉडी बरामद की गई है. एक व्यक्ति को जेल भेजा गया है. इस घटना में जो अन्य साथी है, उनको पता कर गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram