सपा की महिला नेता रुबिना खानुम के बिगड़े बोल,हिजाब पर हाथ डाला तो काट देंगे हाथ माफी माँगने से भी किया मना

कर्नाटक कॉलेज से शुरू हुए हिजाब विवाद पर धीरे-धीरे कट्टरपंथी बयानों का ढेर लगता जा रहा है। समाजवादी पार्टी की नेता रुबिना खानुम (रुबिना खानम) ने हाल में बयान दिया था कि अगर किसी ने हिजाब पर हाथ डालने की कोशिश की तो वह उस व्यक्ति का हाथ काट देंगी।

मैं रुबिना खानुम, अलीगढ़ की वरिष्ठ सपा नेता हूँ। कर्नाटक हिजाब प्रकरण का जो मुद्दा है ये हमारे देश की बहन-बेटियों पर हमला है। हमारे हिजाब पर, आंचल पर हाथ डालने वालों के हम हाथ काट देंगे। भारत विभिन्नताओं का देश है। यहाँ पर माथे का तिलक हो, पगड़ी हो, हिजाब हो… ये सब भारत की संस्कृति का हिस्सा हैं। इस पर राजनीति करना मतलबीपन की पराकाष्ठा है। अब ये कलयुगी रावण हमारे आंचल का, हिजाब का चीरहरण करेंगे। मैं इनसे कहना चाहती हूँ महिलाओं को कमजोर समझने की भूल न करें। अरे सरकार जिस पार्टी की भी हो। अगर महिलाओं के आँचल या हिजाब पर हाथ डालने का प्रयास करोगे तो हम झांसी की रानी और रजिया सुल्तान बनकर तुम्हारे हाथ काट डालेंगे।”
माफी माँगने से रुबिना खानुम ने किया मना
अब इन्हीं रुबिना ने टाइम्स नाऊ से बात करते हुए अपने इस विवादित बयान का जमकर समर्थन किया है। रुबिना से जब मीडिया चैनल ने बात की तो एंकर ने उनसे कहा कि ये शब्द उन्होंने आवेश में तो नहीं कहे, लेकिन रुबिना अपनी बात पर कायम रहीं और हिजाब छूने वाले के हाथ को तन से जुदा करने की बात पर डटी रहीं। उन्होंने कहा कि ये सोचा-समझा बयान था।
हालाँकि, जब बाद में एंकर ने रुबिना की बातों को दोहराना शुरू किया तो फौरन वो उससे पलटने लगीं और दावा किया कि उनकी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “मैं बस कह रही थी कि अगर हजारों लड़कों की भीड़ ने सिर से पर्दा हटाने का प्रयास किया तो मैं उनके हाथ काटूँगी।” एंकर ने ये सुन फिर से सपा नेत्री को समझाया कि उनके साथ यदि ऐसी कोई घटना हो तो उन्हें थाने जाना चाहिए न कि किसी के तन से उसके हाथ जुदा करने की बातें कहनी चाहिए। इस पर रुबिना ने कहा कि उन्होंने कोई भी गलत बातें नहीं कहीं। उन्होंने सिर्फ भारत की बहन बेटियों की इज्जत और सम्मान में आवाज उठाई है। कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद मामला फिलहाल कर्नाटक हाईकोर्ट में है। बहस इस बात को लेकर है कि आखिर शैक्षणिक संस्थान जहाँ पर समानता के गुण सिखाने के लिए एक यूनिफॉर्म को लागू किया जाता है, वहाँ आखिर मजहबी लिबाज में क्लास लेना कितना उचित है कितना नहीं। रुबिना से पहले महाराष्ट्र में एक बुर्काधारी महिला ने पीएम मोदी पर इस मुद्दे को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी और कहा था कि उन्हें जिंदा जलाया जाना चाहिए।
भाजपा विधायक ने की ये मांग
कर्नाटक में उडुपी से भारतीय जनता पार्टी के विधायक के रघुपति भट ने शुक्रवार को उडुपी में सरकारी प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज में शुरू हुए हिजाब विवाद की एनआईए से जांच कराने की मांग की है. कॉलेज विकास समिति के अध्यक्ष भट ने एक बयान में आरोप लगाया कि छात्रों ने कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (सीएफआई) के इशारे पर कर्नाटक उच्च न्यायालय के अंतरिम आदेश पर सवाल उठाते हुए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है.
इसके साथ उन्होंने आरोप लगाया कि कॉलेज की छह मुस्लिम छात्राओं ने पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में ट्विटर अकाउंट खोले थे और अपने अकाउंट पर सीएफआई के बयानों की सामग्री पोस्ट की थी, जो ‘राष्ट्र-विरोधी’ थी. विधायक ने कहा कि उन्होंने ट्वीट किया था कि बाबरी मस्जिद मामले में मुस्लिम समुदाय को न्याय नहीं मिला और वे अपना हक पाने के लिए किसी भी कीमत पर संघर्ष करेंगे. विधायक ने दावा किया कि उडुपी में मुस्लिम नेता नहीं चाहते कि दोनों समुदायों के बीच कोई मनमुटाव हो और बाहर के लोग जिले में शांति भंग करने की साजिश रचकर परेशानी पैदा कर रहे हैं.
असदुद्दीन ओवैसी ने कही थी ये बात
वहीं, हिजाब मामले पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) ने कहा था,’ पीएम नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि तीन तलाक भारत में मुस्लिम महिलाओं की बेहतरी के लिए है, लेकिन उनके लिए पीएम की चिंता फर्जी है. उन्हें कर्नाटक में बीजेपी सरकार से कहना चाहिए कि वे महिलाओं को पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की अनुमति दें, भले ही वे हिजाब या नकाब पहनती हों.’ साथ ही कहा, ‘भारत के संविधान में ये अधिकार है कि कोई क्या पहनेगा, क्या खायेगा. हिजाब, नकाब मुस्लिम महिलाओं के लिए कुरान की आयत हैं. बीजेपी इसमें भी राजनीति कर रही है.
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]