पालघर :बोईसर के शिवाजीनगर निवासी लीलावती देवी प्रसाद (48) की तारापुर एमआईडीसी के तुंगा अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 फरवरी की रात को उसके घर पर कुछ लोगों द्वारा बेरहमी से मारपीट करने की वजह से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उसे इलाज के लिए तुंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।
मृतक महिला की बेटी का कुछ दिन पहले कॉलेज में उसके मोबाइल वॉट्सऐप स्टेटस पर पोस्ट किए गए एक मैसेज को लेकर विवाद हो गया था। उस स्टेटस को लेकर हुए झगड़े का असर उनके शिवाजीनगर स्थित नई बस्ती में उनके घर तक आ पहुंचा और यह झगड़ा लड़ाई में बदल गया।
एक ही परिवार के छह सदस्यों ने मिलकर इकबाल प्रसाद की बेटी और उसकी पत्नी लीलादेवी की पिटाई कर दी। जिससे इलाज के दौरान लीलादेवी की मौत हो गई जिसे लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है व मृतक का परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है ।
बोईसर पुलिस उपनिरीक्षक शरद सोरेलकर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर उस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिन्हें आज पालघर कोर्ट में पेश किया है .
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram