सुल्तानपुर गोमती नदी में उतरता मिला डेढ़ दर्जन गोवंशों का शव केबिल में फंसे मिले हैं सभी मृत गोवंश,इलाके में मचा हड़कंप

बल्दीराय,सुल्तानपुर:योगी सरकार जब गौ-संरक्षण के लिए सरकारी गौशाला बनवाकर गोवंशों के खाने-पीने और रहने का प्रबंध कर रही ऐसे समय में यहां दर्जन भर से अधिक गोवंशों का शव नदी में बहता हुआ मिला है। गोवंशों के शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। यह मामला हलियापुर थाना क्षेत्र से जुड़ा है।मिली जानकारी के अनुसार घटना जिले के बल्दीराय तहसील क्षेत्र क हलियापुर थाना अंतर्गत गोमती नदी के आमघाट पुल की है। स्थानीय लोगों के अनुसार यहां गोमती नदी की जलधारा में करीब डेढ़ दर्जन मृत गोवंशो के शव एक केबिल में फंसे हुए पाए गए हैं।अचानक इतनी बड़ी मात्रा में नदी के अंदर मृत गोवंश के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। लोगों की भारी भीड़ यहां शवों को देखने के लिए जुटी है। लोगों का कहना है कि हो सकता है ये गोवंश किसी गौशाला से भी लाकर चुपके से नदी में फेंक दिए गए हो। फिलहाल मौके पर लगभग 17 गोवंश एक केबिल जो इस पार से उस पार नदी में होकर गई है उसी में फंसे हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि शव कही से फेंके गए होंगे तो इनकी संख्या और भी रही होगी।हलियापुर निवासी समाजसेवी धनंजय सिंह ने बताया कि सूचना मिली है कि गोमती नदी में केबिल के सहारे 17 से 20 गोवंश का शव नदी में उतरता पाया गया है। जाकर देखा गया तो घटना सही थी। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में गोवंश के नदी में मिलने से लगता है की गौशाला से इसे फेंका गया है। वैसे गौशाला में मृत गोवंशों को दफनाने का प्राविधान है। ऐसे में यह बड़ी प्रशासनिक लापरवाही है।

Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]